नई दिल्ली। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने सोमवार को 39 और उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। भाजपा की दूसरी सूची में तीन केंद्रीय मंत्रियों समेत कई सांसदों को भी टिकट दिया गया है। जिन तीन मंत्रियों का नाम सूची में शामिल हैं, वो हैं नरेंद्र सिंह तोमर, फग्गन सिंह कुलस्ते और प्रह्लाद सिंह पटेल।
उल्लेखनीय है मध्यप्रदेश के ऐसे कमजोर या हारी हुई 39 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान बीजेपी 17 अगस्त को पहले ही कर चुकी है। दूसरी सूची में दिमनी विधानसभा से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर , जबलपुर पश्चिम से पार्टी सांसद राकेश सिंह, निवास से केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, नरसिंगपुर से केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल और इंदौर-1 से पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा डबरा से इमरती देवी, सीधी से रीति पाठक, परासिया से ज्योति डहेरिया, घोंडा डोंगरी से गंगा बाई उड़के, भोजन गांव से नंदा ब्राह्मणे, एयर सैलानी से संगीता चारेल को टिकट दिया गया है। 39 उम्मीदवारों की लिस्ट में भाजपा ने 6 महिलाओं को भी विधानसभा चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है, जिनमें से तीन जनजातीय समुदाय से, दो दलित और एक जनरल केटेगरी से है।
बता दें कि 13 सितंबर को भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह सहित केंद्रीय चुनाव समिति के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे। इसी दिन जी-20 सफल आयोजन के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी का दिल्ली स्थित केंद्रीय कार्यालय में भव्य स्वागत किया था । 13 सितंबर को हुई इस बैठक में केंद्रीय चुनाव समिति ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कुछ नामों पर चर्चा की थी। 17 अगस्त को उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की गई थी। इस दौरान मध्य प्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़ के लिए भी उम्मीदवारों का ऐलान किया गया था। भाजपा ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पहली सूची में मध्य प्रदेश के लिए 39 और छत्तीसगढ़ के लिए 21 नामों की घोषणा की थी।
