द. कोरिया से और मजबूत होगा रक्षा सहयोग, सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे से हुई वार्ता | The Voice TV

Quote :

" जो स्वयं पर विजय पा लेता है, उसे संसार पराजित नहीं कर सकता।"

National

द. कोरिया से और मजबूत होगा रक्षा सहयोग, सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे से हुई वार्ता

Date : 28-Sep-2023

 नई दिल्ली, 28 सितंबर । चार दिनों की भारत यात्रा पर आये दक्षिण कोरिया के चीफ ऑफ स्टाफ जनरल पार्क, जियोंग ह्वान से सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने द्विपक्षीय वार्ता करके दोनों सेनाओं के बीच रक्षा सहयोग को और मजबूत करने के साझा हित और तरीकों के पहलुओं पर चर्चा की। दक्षिण कोरियाई प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को कोरियाई युद्ध के दौरान अमूल्य योगदान की याद में 60 पैरा फील्ड अस्पताल का दौरा किया।

दक्षिण कोरिया के चीफ ऑफ स्टाफ जनरल पार्क, जियोंग ह्वान बुधवार को दिल्ली पहुंचे और राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करके अपनी यात्रा शुरू की। भारत दौरे पर दक्षिण कोरियाई सेना प्रमुख को साउथ ब्लॉक में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने दक्षिण कोरिया के चीफ ऑफ स्टाफ जनरल पार्क, जियोंग ह्वान का गर्मजोशी से स्वागत किया और दोनों सेनाओं के बीच रक्षा सहयोग को और मजबूत करने के साझा हित और तरीकों के पहलुओं पर चर्चा की।

दक्षिण कोरिया के चीफ ऑफ स्टाफ जनरल पार्क जियोंग ह्वान के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने कोरियाई युद्ध के दौरान 60 पैरा फील्ड एम्बुलेंस के अमूल्य योगदान की याद में 60 पैरा फील्ड अस्पताल का दौरा किया। इस प्रतिनिधिमंडल ने युद्ध के बहादुरों को श्रद्धांजलि अर्पित की और संकट के समय भारतीय सेना की ओर से दी गई अंतरराष्ट्रीय मानवीय सहायता के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि भारत और दक्षिण कोरिया ने पिछले कई वर्षों में द्विपक्षीय संधियों और समझौतों के माध्यम से अपने संबंधों को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। प्रधानमंत्री मोदी की वर्ष 2019 में दक्षिण कोरियाई यात्रा अहम रही, जब उन्हें सियोल शांति पुरस्कार से नवाजा गया।

दोनों देशों के बीच वैश्विक महामारी के दौरान स्वास्थ्य क्षेत्र में भी बेहतर आपसी समन्वय देखने को मिला। कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए दक्षिण कोरिया ने परीक्षण की तेज़ गति, कठोर क्वारंटीन नीति तथा कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग जैसी रणनीतियों पर गंभीरता से कार्य किया, जो भारत के लिए पथ-प्रदर्शक साबित हुए। भारत और दक्षिण कोरिया के बीच मज़बूत व्यापारिक और आर्थिक संबंध के अलावा रक्षा संबंधों को भी समान महत्व दिया जा रहा है।

भारत और दक्षिण कोरिया ने वर्ष 2019 में विशेष रणनीतिक साझेदारी के तहत एक समझौता किया है, जिसके अंतर्गत दोनों देश एक-दूसरे के नौसैनिक अड्डों का उपयोग रसद के आदान-प्रदान के लिए करेंगे। इस तरह दोनों देशों के बीच राजनीतिक संबंध काफी मज़बूत हुए हैं। भारत दक्षिण कोरिया का 15वां बड़ा व्यापारिक साझेदार है। भारत और दक्षिण कोरिया व्यापार में पोत निर्माण, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, टेक्सटाइल, खाद्य प्रसंस्करण तथा विनिर्माण आदि प्रमुख हैं।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement