नई दिल्ली, 30 सितंबर (हि.स.)। पिछले छह सालों के मुकाबले इस साल दिल्ली-एनसीआर की आबोहवा अच्छी रही है। सितंबर के महीने में बारिश कम होने के बावजूद भी औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 167 दर्ज किया गया है। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) के मुताबिक जनवरी-सितंबर 2023 को दैनिक औसत एक्यूआई 167 दर्ज किया गया है, जबकि इसी अवधि के दौरान 2022 में 184, 2021 में 180, 2019 में 188 और 2018 में 193 था। इसमें कोरोना काल यानि 2020 को शामिल नहीं किया गया है।
आयोग के मुताबिक औसत वायु गणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सितंबर महीने में 10 सितंबर, 2023 को वर्ष का एकमात्र अच्छा वायु गुणवत्ता दिवस (एक्यूआई-45) भी देखा गया, संयोग से नई दिल्ली में जी 20 शिखर सम्मेलन के अंतिम दिन था।
उल्लेखनीय है कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।
