दिल्ली में जंतर-मंतर पर टीएमसी कार्यकर्ताओं का केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन | The Voice TV

Quote :

" जो स्वयं पर विजय पा लेता है, उसे संसार पराजित नहीं कर सकता।"

National

दिल्ली में जंतर-मंतर पर टीएमसी कार्यकर्ताओं का केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

Date : 03-Oct-2023

 नई दिल्ली, 3 अक्टूबर । आगामी लोकसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस पूरी तरह से भाजपा सरकार को घेरने में लग गई है। इसी क्रम में दिल्ली के जंतर मंतर पर मंगलवार को टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। जंतर मंतर पर टीएमसी के कार्यकर्ता और नेता भारी तादाद में जुटे हुए हैं। सभी अपने हाथों में पोस्टर बैनर लेकर जंतर-मंतर पर पहुंचे हैं।

टीएमसी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि केंद्र उन्हें मनरेगा फंड नहीं दे रही है। पश्चिम बंगाल के अलग-अलग जिलों से 2 दिन पहले ही टीएमसी के कार्यकर्ताओं और नेताओं का दिल्ली में पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। सोमवार को टीएमसी के नेता अभिषेक बनर्जी की अगुवाई में सांसद और विधायक राजघाट स्थित गांधी समाधि स्थल पर पुष्प अर्जित करने पहुंचे थे।


वहीं जंतर-मंतर पर बंगाल से पहुंचे टीएमसी कार्यकर्ताओं का कहना है कि दिल्ली पहुंचने के लिए उन्हें बीच रास्ते में कई बार चेकिंग से गुजरना पड़ा। कई बसें रोक दी गई और वह ट्रेन से आए हैं। ट्रेन में भी चेकिंग की जा रही है, ताकि टीएमसी के कार्यकर्ता दिल्ली न पहुंच पाए, लेकिन टीएमसी के कार्यकर्ता डरने वाले नहीं है। केंद्र सरकार के खिलाफ हम लोग जंतर-मंतर पर पहुंचे हैं।

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बंगाल में सभी वर्ग के लिए काम करते हैं, लेकिन जब से भाजपा की बंगाल चुनाव में हार हुई है, तब से भाजपा पार्टी के लोग बोखला गए है और बंगाल के साथ गलत व्यवहार कर रही है। गरीबों के पैसे को केंद्र सरकार रोक रही है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement