सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने आज नई दिल्ली में दिव्यांगजनों से संबंधित केंद्रीय परामर्श बोर्ड की छठी बैठक आयोजित की। मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि बैठक में विकलांगता के बारे में मूलभूत मुद्दों पर विचार किया गया। बैठक का आयोजन सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ वीरेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में किया गया। विभिन्न राज्यों, केन्द्र शासित प्रदेशों और संगठनों के प्रतिनिधियों ने बैठक में हिस्सा लिया।
