वडोदरा में 4 महीने में दूसरी बार ड्रग्स बनाने का कारखाना पकड़ा | The Voice TV

Quote :

"जिन्दगी के लक्ष्य में प्राप्ती करते समय सिर्फ 2 सोच रखनी चाहिए, अगर रास्ता मिल गया तो ठीक, नहीं तो रास्ता में खुद बना लूँगा।"

National

वडोदरा में 4 महीने में दूसरी बार ड्रग्स बनाने का कारखाना पकड़ा

Date : 30-Nov-2022

 करोड़ों रुपये के ड्रग्स बनाने का रॉ मटीरियल्स जब्त

अहमदाबाद, 30 नवंबर (हि.स.)। गुजरात एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) ने वडोदरा में बड़ी कार्रवाई कर ड्रग्स बनाने का कारखाना पकड़ा है। इसमें करोड़ों रुपये के ड्रग्स बनाने का रॉ मटीरियल्स भी जब्त किया गया है। रॉ मटीरियल्स भैंस के तबेले में छिपाकर रखा गया था। पुलिस ने मामले में 4 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। 

जानकारी के अनुसार एटीएस की टीम ने सूचना के आधार पर वडोदरा के सिंधरो गांव में छापेमारी की। सर्च ऑपरेशन के दौरान केमिकल फिल्टर करने की छोटी मशीन और केमिकल का जत्था जब्त किया गया। एटीएस को आशंका है कि इन वस्तुओं का इस्तेमाल ड्रग्स बनाने में किया जाता है। एटीएस ने वडोदरा शहर और ग्रामीण क्षेत्र के दो कारखानों में एक साथ छापेमारी की। इस दौरान पता चला कि गोदाम में ड्रग्स का रॉ मटीरियल्स तैयार किया जा रहा था। रॉ मटीरियल्स अहमदाबाद, मुंबई, कच्छ भेजा जाता था। इसके बाद इसे टैबलेट के रूप में बिक्री किया जाता था। यह काम पिछले एक महीने से किए जाने की जानकारी मिली है। एटीएस ने मामले में 4 आरोपितों को हिरासत में लिया है। इन सभी से पूछताछ की जा रही है। 

एटीएस सूत्रों के अनुसार छापेमारी की कार्रवाई मंगलवार देर रात से शुरू की गई, जिसमें इतनी बड़ी मात्रा में ड्रग्स बनाने का सामान जब्त किया गया। टीम सदस्यों ने रात के अंधेरे में पूरे क्षेत्र को चारों ओर से पहले घेर लिया, इसके बाद कार्रवाई शुरू की। 

अगस्त में भी पकड़ी थी ड्रग्स

इस साल अगस्त में भी गुजरात एटीएस ने वडोदरा से, जबकि मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल ने भरूच के अंकलेश्वर से ड्रग्स के भारी जखीरे की बरामदगी की थी।

एटीएस ने वडोदरा के मोक्षी गांव में कारखाने में छापेमारी कर 1000 करोड़ रुपये के 200 किलो ड्रग्स जब्त किया था। वहीं इसी दिन मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल ने गुजरात के ही भरूच जिले में अंकलेश्वर से 1026 करोड़ रुपये के 513 किलो एमडी ड्रग बरामद की थी। नारकोटिक्स सेल की वर्ली ब्रांच ने इस मामले में एक महिला समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया था।

हिन्दुस्थान समाचार/ बिनोद पांडेय


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement