महाराष्ट्र : भाजपा विधायक सुरेश धस पर 8 मंदिरों की जमीन कब्जाने का मामला दर्ज | The Voice TV

Quote :

"जिन्दगी के लक्ष्य में प्राप्ती करते समय सिर्फ 2 सोच रखनी चाहिए, अगर रास्ता मिल गया तो ठीक, नहीं तो रास्ता में खुद बना लूँगा।"

National

महाराष्ट्र : भाजपा विधायक सुरेश धस पर 8 मंदिरों की जमीन कब्जाने का मामला दर्ज

Date : 30-Nov-2022

 पत्नी, भाई मनोज रत्नापारखे व असलम पठान समेत लोगों को भी नामजद किया गया

मुंबई, 30 नवंबर (हि.स.)। आष्टी निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक सुरेश धस के विरुद्ध 8 मंदिरों की जमीन पर कब्जा करने का मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में विधायक की पत्नी, भाई मनोज रत्नापारखे व असलम पठान समेत लोगों को भी नामजद किया गया है। 

विधायक सुरेश धस के विरुद्ध मंदिरों की जमीन पर कब्जा करने की शिकायत बीड़ जिले के ही राम खाड़े ने की थी। इस पर सुरेश धस ने औरंगाबाद खंडपीठ के समक्ष याचिका दाखिल की थी। औरंगाबाद खंडपीठ ने कहा था कि इस मामले में शिकायतकर्ता के बयान को प्राथमिकी माना जाना चाहिए और पुलिस को मामला दर्ज करने का आदेश दिया था। इसके बाद विधायक सुरेश धस ने औरंगाबाद हाईकोर्ट की खंडपीठ के निर्णय को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने औरंगाबाद खंडपीठ के आदेश को बरकरार रखा। इसके बाद आष्टी पुलिस स्टेशन की टीम ने मंगलवार को देर रात भाजपा विधायक सुरेश धस सहित सात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। 

दरअसल, बीड जिले में वक्फ बोर्ड भूमि घोटाले की जांच के दौरान ही हिंदू मंदिर की जमीन के गलत तरीके से हस्तांतरित कर कब्जा किए जाने का मामला प्रकाश में आया था। इसके बाद इस मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई थी। एसआईटी की रिपोर्ट दिए जाने के बाद भी कोई आपराधिक कार्रवाई नहीं होने पर राम खाड़े ने हाईकोर्ट की औरंगाबाद खंडपीठ के समक्ष याचिका दाखिल करके कार्रवाई का आदेश दिए जाने की मांग की थी। 

हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement