सिलीगुड़ी, 6 मई । कश्मीर के राजौरी सेक्टर में हुए आतंकी हमले में बलिदान देने वाले दार्जिलिंग जिले के बिजनवाड़ी के सिद्धांत छेत्री का पार्थिव शरीर शनिवार को दिल्ली से बागडोगरा हवाई अड्डा पहुंचा। जहां से उनके पार्थिव शरीर को बैंगडूबी सेना छावनी ले जाकर पूरे सैन्य सम्मान के साथ श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान सिलीगुड़ी के विधायक शंकर घोष सहित सैन्य अधिकारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
बताया जा रहा है कि सिद्धांत छेत्री के पार्थिव शरीर बैंगडूबी सेना छावनी से उसके पैतृक गांव बिजनवाड़ी के किजम बस्ती ले जाया गया।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकवादियों से मुठभेड़ में पांच जवान बलिदान हो गए है। इनमें दार्जिलिंग जिले के 9 पैरा कमांडो के राइफलमैन सिद्धांत छेत्री भी थे।
सिद्धांत छेत्री 2019 में भारतीय सेना में शामिल हुए और 2021 में उनका चयन पैरा एसएफ में हुआ था। उन्होंने कई अभियानों में हिस्सा लिया था। हाल में शादी करके वह 14 अप्रैल को ड्यूटी पर वापस जम्मू लौटे थे।
