नई दिल्ली, 09 मई केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने फिल्म द केरल स्टोरी के खिलाफ बोलने वाले राजनीतिक दलों पर निशाना साधा है। उन्होंने मंगलवार को कहा कि जो द केरल स्टोरी फिल्म के खिलाफ खड़े लोग हैं, वे आतंकवादी संगठनों के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि अभिभावक होने के नाते वे मानती हैं कि यह फिल्म मनोरंजन के लिए नहीं बल्कि आंखें खोलने वाली फिल्म है। जिसमें कैसे भोली भाली लड़कियों का धर्म परिवर्तन करा कर उन्हें आतंकवाद के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।
मीडिया को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि हर राजनीतिक दल जो इस फिल्म के विरोध में खड़ा है, वह ॅआतंकवादी संगठन के साथ है। उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल ने द केरल स्टोरी फिल्म पर प्रतिबंध लगा दिया है। तमिलनाडु ने इस फिल्म की स्क्रीनिंग पर भी रोक लगा दी है।
