पुलवामा, 10 मई । राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को पुलवामा जिले के लिथपोरा इलाके में छह दुकानों को कुर्क किया है।
एक अधिकारी ने कहा कि लिथपोरा अवंतीपोरा में 5.5 मरला से अधिक निर्मित छह दुकानों के रूप में संपत्ति एनआईए ने कुर्क की है। उन्होंने कहा कि यह संपत्ति दिसंबर, 2017 में सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर पर हुए हमले में शामिल आरोपित फयाज अहमद मागरे की है, जो एनआईए के केस नंबर आरसी-10/2018/एनआईए/डीएलआई में आरोपित है।
इस हमले में सीआरपीएफ के पांच जवानों ने अपने प्राणों का बलिदान दे दिया था और तीन अन्य घायल हुए थे। हालांकि, जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकी मारे गए थे।
