भुवनेश्वर, 13 मई । झारसुगुडा विधानसभा उप चुनाव के लिए शनिवार सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई है । सबसे पहले पोस्टल मतों की गिनती की जा रही है। इसके बाद 8.30 बजे इवीएम मतों की गणना प्रारंभ होगी । मतगणना के नतीजे की घोषणा का कार्य त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था में किया जा रहा है। झारसुगुडा स्थित इंजीनियरिंग कालेज में मतगणना का कार्य किया जा रहा है।
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ईवीएम गणना के लिए कुल 14 काउंटिंग टेबल की व्यवस्था की गई है। एक काउंटिंग टेबल पर पोस्टल मतों की गिनती होगी। 253 मतदान केन्द्र होने के कारण 19 राउंड की गिनती होगी ।
मतगणना पर निगरानी रखने के लिए केन्द्रीय पर्यवेक्षक की तैनाती की गई है। प्रत्येक काउंटिंग टेबल में एक काउंटिंग सुपरवाइजर व एक सहायक की तैनाती की गई है। इसके साथ साथ एक माइक्रो आब्जर्वर भी हैं। मतगणना केंद्र के भीतर अर्ध सैनिक बल, सशस्त्र पुलिस बल व ओडिशा पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है ।
