नई दिल्ली, 16 मई । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को सिक्किम वासियों को राज्य-स्थापना दिवस की बधाई दी।
प्रधानमंत्री मोदी ने एक ट्वीट में कहा, “सिक्किम के मेरे बहनों और भाइयों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं। असाधारण प्राकृतिक सुंदरता और मेहनती लोगों से संपन्न यह एक अद्भुत राज्य है। राज्य ने विभिन्न क्षेत्रों विशेषकर जैविक खेती में काफी प्रगति की है। मैं सिक्किम के निरंतर विकास के लिए प्रार्थना करता हूं।”
उल्लेखनीय है कि 1975 में आज के ही दिन सिक्किम का 22वें राज्य के रूप में भारतीय संघ में विलय हुआ था।
