प्रधानमंत्री कल ओडिशा में 8000 करोड़ की रेल परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला | The Voice TV

Quote :

"मेहनत का कोई विकल्प नहीं, बस मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहो।"

National

प्रधानमंत्री कल ओडिशा में 8000 करोड़ की रेल परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला

Date : 17-May-2023

 नई दिल्ली, 17 मई  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को दोपहर करीब 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ओडिशा में 8000 करोड़ रुपये से अधिक की कई रेल परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अनुसार, कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री पुरी और हावड़ा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाएंगे। ट्रेन ओडिशा के खोरधा, कटक, जाजपुर, भद्रक, बालासोर जिलों और पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर, पुरबा मेदिनीपुर जिलों से गुजरेगी। ट्रेन यात्रियों को तेज, आरामदायक और सुविधाजनक यात्रा का अनुभव प्रदान करेगी। इसके साथ-साथ पर्यटन को बढ़ावा देगी और क्षेत्र में आर्थिक विकास को गति देगी।

प्रधानमंत्री मोदी पुरी और कटक रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे। उन पुनर्विकसित स्टेशनों में रेल यात्रियों को विश्व स्तरीय अनुभव प्रदान करने वाली सभी आधुनिक सुविधाएं होंगी। वे ओडिशा में रेल नेटवर्क के 100 प्रतिशत विद्युतीकरण को समर्पित करेंगे। इससे परिचालन और रख-रखाव की लागत कम होगी और आयातित कच्चे तेल पर निर्भरता कम होगी।

इसके साथ ही प्रधानमंत्री संबलपुर-टिटलागढ़ रेल लाइन के दोहरीकरण का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही ओडिशा में इस्पात, बिजली और खनन क्षेत्रों में तेजी से औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने और यातायात मांगों को पूरा करने के लिये कई अतिरिक्त रेल लाइनों का लोकार्पण व आधारशिला रखेंगे।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement