श्रीनगर, 18 मई । केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में आगामी जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर पुलिस हाई अलर्ट पर है। एडीजीपी विजय कुमार ने बताया कि कश्मीर घाटी में त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
एडीजीपी ने कहा कि हमने सुरक्षा के सभी इंतजाम कर लिए हैं। जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान त्रिस्तरीय सुरक्षा होगी। ड्रोन रोधी उपकरण लगाए जा रहे हैं। हम इसके लिए एनएसजी और सेना की मदद ले रहे हैं। जल निकाय व डल झील के लिए हम मारकोस (मरीन कमांडोस) की प्रतिनियुक्ति करेंगे और इसके साथ पुलिस टीम भी होगी। हम बैठक को सुचारू रूप से और सफलतापूर्वक संचालित करेंगे
उल्लेखनीय है कि जी20 शिखर सम्मेलन श्रीनगर में 22 से 24 मई तक होगा। यह पहली बार है कि भारत की अध्यक्षता में श्रीनगर में जी-20 शिखर सम्मेलन होने जा रहा है।
