नई दिल्ली, 19 मई । केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में शुक्रवार को गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों का दूसरा चिंतन शिविर आयोजित किया गया। शिविर का मकसद प्रधानमंत्री के विजन 2047 को हकीकत बनाने के लिए कार्य योजना तैयार करना है।
गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में पहला चिंतन शिविर 18 अप्रैल को आयोजित किया गया था, जिसमें सुरक्षा से जुड़े विभिन्न क्षेत्रों के लिए एक तंत्र निर्माण किए जाने पर जोर दिया गया था। इसमें साइबर अपराध प्रबंधन, पुलिस बलों का आधुनिकीकरण, आपराधिक न्याय प्रणाली में आईटी उपयोग, भूमि सीमा प्रबंधन और तटीय सुरक्षा जैसे मुद्दे शामिल थे।
