केंद्रीय लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा 2022 का परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया गया है, जिसमें अखिल भारतीय स्तर पर अव्वल रैंक हासिल किया है इशिता किशोर ने. यही नहीं, UPSC Civil Services Exam 2022 में शीर्ष 4 स्थान महिलाओं को ही हासिल हुए हैं. इशिता के बाद गरिमा लोहिया, उमा हरति एन. तथा स्मृति मिश्रा क्रमशः दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर रही हैं
शीर्ष 10 स्थानों में छह स्थानों पर महिलाओं को कामयाबी हासिल हुई है, और पांचवें से 10वें स्थान पर कामयाब होने वालों के नाम मयूर हजारिका, गहना नव्या जेम्स, वसीम अहमद भट, अनिरुद्ध यादव, कनिका गोयल तथा राहुल श्रीवास्तव हैं.
UPSC की मेन्स परीक्षा सितंबर, 2022 में हुई थी, और इंटरव्यू 2023 में जनवरी से मई के बीच किए गए. इस साल कुल 933 अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए सिफारिश की गई है. इन्हीं सफल अभ्यर्थियों में से ही IAS, IFS, IPS, केंद्रीय सेवाओं तथा ग्रुप ए व ग्रुप बी में नियुक्तियां की जाएंगी.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
UPSC की मेन्स परीक्षा सितंबर, 2022 में हुई थी, और इंटरव्यू 2023 में जनवरी से मई के बीच किए गए. इस साल कुल 933 अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए सिफारिश की गई है. इन्हीं सफल अभ्यर्थियों में से ही IAS, IFS, IPS, केंद्रीय सेवाओं तथा ग्रुप ए व ग्रुप बी में नियुक्तियां की जाएंगी.
