भारत और ऑस्ट्रेलिया का संबंध आपसी विश्‍वास और सम्‍मान पर टिका है-- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी | The Voice TV

Quote :

"मेहनत का कोई विकल्प नहीं, बस मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहो।"

National

भारत और ऑस्ट्रेलिया का संबंध आपसी विश्‍वास और सम्‍मान पर टिका है-- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Date : 23-May-2023

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया का संबंध आपसी विश्‍वास और सम्‍मान पर टिका है और इसके पीछे असली वजह भारतीय समुदाय है। ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में कुडोस बैंक एरिना में सामुदायिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्‍होंने कहा कि भौगोलिक दूरी और अलग-अलग जीवन शैलियों के बावजूद योग और क्रिकेट ने दोनों देशों के लोगों को युगों युगों से जोडे रखा है।


उन्‍होंने कहा है कि टेनिस और फिल्‍में भी दोनों देशों के बीच अब सेतु का काम कर रही हैं। उन्‍होंने कहा कि आस्‍ट्रेलिया के क्रिकेट खिलाडी शेन वार्न के निधन पर लाखों भारतीय दुखी हुए थे। श्री मोदी ने कहा कि भारत में विश्‍व का सबसे बडा प्रतिभा का भंडार है और अंतर्राष्‍ट्रीय मुद्राकोष भारत को वैश्विक अर्थव्‍यवस्‍था में महत्‍वपूर्ण स्‍थल का दर्जा देता है। उन्होंने कहा कि विश्व बैंक के अनुसार विपरीत वैश्विक परिस्थितियों में अगर कोई देश मजबूती से खड़ा रहा है तो वह भारत है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने सबसे चुनौतीपूर्ण समय में भी रिकार्ड निर्यात किया।


पिछले नौ वर्ष में विभिन्न क्षेत्रों में भारत की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में लोगों के लगभग 50 करोड़ बैंक खाते खोले गए हैं तथा सार्वजनिक पहुंच के पूरे तंत्र में बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि भारत विश्व की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है और यह विश्व में स्मार्ट फोन डेटा उपभोक्ता के मामले में भी शीर्ष पर है। श्री मोदी ने कहा कि भारत हजार वर्षों से एक जीवंत सभ्यता है और लोकतंत्र की जननी है।


श्री मोदी ने कहा कि भारत को आज वैश्विक सहायता बल यानी फोर्स ऑफ ग्लोबल गुड कहा जा रहा है। हाल ही में तुर्किये का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि कहीं भी आपदा की स्थिति में भारत मदद के लिए तैयार रहता है।


इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने घोषणा की कि ब्रिसबेन में भारत नया वाणिज्‍य दूतावास खोलेगा। ऑस्‍ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी एल्‍बनीज ने कहा कि इस वर्ष उन्‍होंने जब भारत की यात्रा की तो ऑस्‍ट्रेलिया और भारत के लोगों के बीच एक गहरा जुड़ाव महसूस किया। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को बॉस कहते हुए उनकी प्रशंसा की।


दोनों नेताओं ने सिडनी उपनगर का नाम बदलकर लिटिल इंडिया रखने की घोषणा की।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement