मऊ , 24 मई । सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर बुधवार को नगर क्षेत्र के एक प्लाजा में लोकसभा वार अपने 50 संगठन के नेताओं का चयन कर आगामी लोकसभा 2024 की तैयारी को लेकर बैठक की। मीडिया को दिए बयान में उन्होंने कहा कि 2000 की नोट बंद होने से भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा।
अपने लोकसभा चुनाव समीक्षा बैठक के दौरान मीडिया के प्रश्नों के जवाब में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में बोले कि देश में जितने छोटे नोट रहेंगी उतना कम भ्रष्टाचार होगा। बड़ी नोट को बंद करने के फैसले को पीएम का समर्थन किया। ₹50 या ₹100 ₹10 इन नोटों को बड़ी नोटों में रखा जाना चाहिए। बड़ी नोट 4 से 500000 तो जेब में ही लेकर लोग चल देते हैं अगर यही नोट छोटी रहती तो ले जाने के लिए कोई दूसरा विकल्प निकालना पड़ता। लिहाजा छोटी नोटों से भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगा। एमएलसी चुनाव में वोटिंग करने के लिए किसी दल ने अभी उनसे संपर्क नहीं किया। अपने विधायकों के साथ 28 मई को बैठक कर किस पर किसके पक्ष में वोट करना है उस पर समीक्षा होगी। अभी हाल में ही सांसद बृजभूषण सिंह के प्रश्न पर बोले की महिलाएं अपनी उचित मांग के लिए आंदोलन कर रही हैं। अगर दोनों पक्ष नारको टेस्ट के लिए तैयार हैं तो सरकार को तुरंत दोनों लोगों का नारको टेस्ट करवाना चाहिए।
उत्तर प्रदेश के मंत्री अनिल राजभर पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह लीडर नहीं लोडर है, पिछड़ी जाति के सवाल पर अपने ही पार्टी में कुछ बोल ही नहीं पाते गांधीजी के तीन बंदर की तरह बन जाते हैं।
