गुवाहाटी, 29 मई । असम के शोणितपुर जिला में आज (सोमवार) सुबह 08 बजकर 03 मिनट 35 सेकेंड पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके राज्य के कई हिस्सों में महसूस किए गए। फिलहाल जान-माल के क्षति की कोई सूचना नहीं है।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.4 दर्ज की गई। इसका केंद्र असम के शोणितपुर जिला में जमीन के अंदर 10 किलोमीटर नीचे थे। भूकंप का एपी सेंटर 26.68 उत्तरी अक्षांश तथा 92.35 पूर्वी देशांत्तर पर स्थित था।
