श्रीनगर 01 जून (हि.स.)। राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने गुरुवार को दक्षिण कश्मीर में कई स्थानों पर छापेमारी शुरू की। यह छापेमारी इसी साल फरवरी में हुई बैंक गार्ड संजय शर्मा की हत्या की जांच के सिलसिले में की गई है। अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी पुलवामा, शोपियां और अनंतनाग में शुरू की गई है।
एसआईए कश्मीर ने पुलवामा, शोपियां और अनंतनाग सहित दक्षिण कश्मीर में कई स्थानों पर छापेमारी शुरू की है। संजय शर्मा बैंक एटीएम गार्ड थे जो 26 फरवरी को आतंकवादियों द्वारा मारे गए थे। इसी के संबंध में छापेमारी की गई है।
26 फरवरी को पुलवामा के अचन में आतंकियों ने संजय शर्मा पर उस समय गोली चला दी थी जब वह स्थानीय बाजार जा रहे थे।
