रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज नई दिल्ली में अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन से द्विपक्षीय वार्ता की। दोनों रक्षा मंत्रियों ने भारत-अमेरिका रक्षा संबंधों के विभिन्न पहलुओं और हिन्द प्रशांत सहित क्षेत्रीय सुरक्षा परिदृय पर ध्यान केंद्रित करते हुए व्यापक चर्चा की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वाशिंगटन की राजकीय यात्रा से ठीक दो सप्ताह पहले रक्षा मंत्री ऑस्टिन भारत के दौरे पर आए हैं। द्विपक्षीय वार्ता से पहले अमेरिका के रक्षामंत्री को मानेकशॉ केन्द्र में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
