सांबा पुलिस ने कुछ ही घंटे में सुलझाया रंगूर फायरिंग का मामला, तीन गिरफ्तार | The Voice TV

Quote :

"मेहनत का कोई विकल्प नहीं, बस मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहो।"

National

सांबा पुलिस ने कुछ ही घंटे में सुलझाया रंगूर फायरिंग का मामला, तीन गिरफ्तार

Date : 12-Jun-2023

 सांबा, 12 जून । जम्मू कश्मीर के सांबा जिला पुलिस ने सीमावर्ती क्षेत्र रामगढ़ के रंगूर कैंप में फायरिंग के मामले को कुछ ही घंटे में सुलझा लिया। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से 2.080 किलोग्राम हेरोइन, 93200 रुपये नकद, एक पिस्टल, एक मैगजीन, 4 जिंदा कारतूस और मोबाइल फोन बरामद किए हैं और उनकी चंडीगढ़ नंबर की एक इनोवा कार जब्त कर ली है।

पुलिस के मुताबिक आरोपितों की पहचान जगदीप सिंह पुत्र दिलबाग सिंह निवासी मादीपुर, तहसील पट्टी जिला तरनतारन (पंजाब), सतिंदरपाल सिंह पुत्र दलजिंदर सिंह निवासी रत्तोके गुरुद्वारा भिक्ख विंड जिला तरनतारन (पंजाब) और सन्नी कुमार पुत्र सुरजीत सिंह निवासी गुरु नानकपुरा जिला अमृतसर (पंजाब) के रूप में हुई है।

इन आरोपितों ने रविवार की मध्यरात्रि में रामगढ़ थाना क्षेत्र के सीमावर्ती गांव रंगूर कैंप में स्थानीय युवकों के साथ वाहन को पास देने की मामूली सी बात पर मारपीट के दौरान सतिंदर पॉल सिंह ने स्थानीय युवक पर पिस्टल से गोली चला दी जिससे 2 स्थानीय युवक सुनील कुमार पुत्र भगवान दास निवासी रंगूर कैंप और सुनील कुमार पुत्र अमरनाथ निवासी रंगूर कैंप गोली लगने से घायल हो गए। इस दौरान तीन तस्करों में से एक सन्नी पुत्र सुरजीत सिंह अपने साथी सतिंदर पॉल सिंह की गोली लगने से घायल हो गया जिसके बाद सभी फरार हो गए थे। इसी बीच विश्वस्त सूत्रों से थाना रामगढ़ को गोली चलने की घटना की सूचना मिली और पुलिस ने 31/2023 यूएस 307 आईपीसीए 3/25 आमर्स एक्ट के तहत थाना रामगढ़ में मामला दर्ज करके जांच शुरू की।

एसएसपी सांबा के निर्देश पर पीसीआर सांबा ने जिले के सभी नाकों को अलर्ट कर दिया। रारियां नाका की सतर्क पुलिस टीम ने तीन तस्करों को पकड़ लिया। इस बीच आरोपितों को कुछ चोट लगी है। तीनों को तुरंत सीएचसी रामगढ़ ले जाया गया जहां से उन्हें उन्नत इलाज के लिए जीएमसी जम्मू रेफर कर दिया गया। बाद में पुलिस ने एक घायल सहित तीनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement