बाराबंकी जिले की प्रसिद्ध भगहर झील की सुंदरता पर जलकुंभी का ग्रहण | The Voice TV

Quote :

"मेहनत का कोई विकल्प नहीं, बस मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहो।"

National

बाराबंकी जिले की प्रसिद्ध भगहर झील की सुंदरता पर जलकुंभी का ग्रहण

Date : 19-Jan-2026

 बाराबंकी, 19 जनवरी । उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में रामनगर तहसील क्षेत्र की ऐतिहासिक भगहर झील की प्राकृतिक शोभा इन दिनों जलकुंभी के कारण बिगड़ती जा रही है। करीब सौ बीघे में फैली इस झील का बड़ा हिस्सा जलकुंभी से ढका हुआ है जिससे न केवल जल की स्वच्छता प्रभावित हो रही है बल्कि पर्यटन की संभावनाओं पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि झील के मात्र बारह एकड़ क्षेत्र को भी साफ कर दिया जाए तो स्वच्छ जल में पर्यटक नाव और स्टीमर का आनंद ले सकते हैं जिससे क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिल सकता है। हालांकि वर्तमान स्थिति में जलकुंभी के घने फैलाव के कारण यह संभव नहीं हो पा रहा है। बताया जा रहा है कि करीब एक साल पहले जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा समूहों को मजबूती देने के लिए जलकुंभी से खाद बनाने की योजना बनाई गई थी लेकिन यह योजना अभी तक धरातल पर नहीं उतर पाई है। झील के सौंदर्यीकरण और पर्यटक सुविधाओं से जुड़े कई कार्य भी अधूरे पड़े हैं जिससे स्थानीय लोग निराश हैं। यहां छुट्टी के दिनों में तमाम लोग घूमने आते है और पेड़ पौधे का नजारा लेते हैं।

क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द जलकुंभी की सफाई कराई जाए और झील के विकास से जुड़े लंबित कार्य पूरे किए जाएं ताकि भगहर झील अपनी वास्तविक पहचान वापस पा सके और पर्यटन का केंद्र बन सके।इस समय यह वन विभाग के अधीन है जहां ठंडी में विदेशी पक्षी भी जल में कलरव करने आते है लेकिन जलकुंभी से उनका भी आना कम हो गया है । पानी न पाने से पक्षियों को भी निराशा होती है।

रेंजर वन विभाग पी के सिंह का कहना है कि उनके विभाग के पास बजट नहीं है जलकुंभी साफ करना बड़ा काम है। पूर्व में इससे खाद बनाने के लिए एन आर एल एम विभाग ने जिले के अधिकारियों से चर्चा की थी लेकिन फिर कुछ हो नहीं सका।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement