मुरादाबाद, 19 जनवरी । उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद के चार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर विभिन्न रोगों के दो-दो विशेषज्ञ चिकित्सक मार्च माह से तैनात होंगे। वर्तमान में सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) पर एमबीबीएस डॉक्टरों की तैनाती है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ कुलदीप सिंह सोमवार ने बताया कि प्राथमिक चरण में चार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती से गली, मोहल्ले में रहने वाले लोगों को काफी राहत होगी। विशेषज्ञ चिकित्सक को दिखाने के लिए मरीजों को जिला अस्पताल नहीं आना पड़ेगा। लोग पीएचसी पर भी एक रुपये का पर्चा बनाकर एमडी मेडिसिन, कार्डियोलॉजिस्ट आदि को दिखाकर दवा ले पाएंगे।
सीएमओ ने आगे बताया कि इन डॉक्टरों को माह में 25 दिन तक प्रतिदिन 6 घंटे की सेवाएं देनी होंगी। इसके लिए उन्हें रु 5,000/- प्रतिदिन के अनुसार 1 लाख 25 हजार रुपए मिलेंगे। टाउनहाल, फकीरपुरा और दो अन्य प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मार्च से दो-दो विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती की जाएगी इसके लिए फरवरी में सारी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
