6G का प्लान तैयार! सरकार का Airtel, Jio और Vi के लिए अल्टीमेटम | The Voice TV

Quote :

"जिन्दगी के लक्ष्य में प्राप्ती करते समय सिर्फ 2 सोच रखनी चाहिए, अगर रास्ता मिल गया तो ठीक, नहीं तो रास्ता में खुद बना लूँगा।"

Science & Technology

6G का प्लान तैयार! सरकार का Airtel, Jio और Vi के लिए अल्टीमेटम

Date : 25-Aug-2024

 देशभर में 5G सर्विस की मौजूदगी हो चुकी है। ऐसे में सरकार ने 6G सर्विस की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके लिए सरकार ने टेलिक़ॉम कंपनियों जियो, एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया और बीएसएनएल के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की है। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से..

 
जैसा कि आपको मालूम है कि भारत में 5G नेटवर्क पूरी तरह से तैयार है। जियो और एयरटेल की ओर से देशभर में 5G नेटवर्क को उपलब्ध करा दिया है। वही वोडाफोन-आइडिया और बीएसएनएल की ओर से जल्द 5G नेटवर्क लॉन्च की तैयारी है। हालांकि सरकार की कोशिश है कि भारत 6G को सबसे पहले लॉन्च करके दुनिया में लीड हासिल करें। यही वजह है कि केंद्रीय दूससंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने टेलिकॉम कंपनियों जैसे रिलायंस जियो, भारती एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया और बीएसएनएल से 6G सर्विस विकसित करने पर जोर दिया है।
 
मंत्री ने टेलिकॉम कंपनियों को दिया निर्देश
केंद्रीय मंत्री ने बीते शुक्रवार को दूरसंचार ऑपरेटर्स के साथ दूसरी सलाहकार समिति की बैठक में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने 6G टेक्नोलॉजी के डेवलपमेंट में लीडिंग लेने पर जोर दिया। इससे पहले पीएम मोदी की तरफ से 6G को लेकर ऐलान किया भारत जा चुका है। पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कहा था कि भारत काफी तेजी से टेक्नोलॉजी सेक्टर में काम कर रहा है और देश जल्द ही 6G में भी एंट्री मारने वाला है।
 
टेलिकॉम ऑपरेटर ने रखी ये मांग
पीएम मोदी के ऐलान के बाद ज्योतिरादित्य ने 6G के लॉन्च की कोशिश तेज कर दी है, जिससे भारत में सबसे पहले 6G को लॉन्च किया जा सके। ईटी की रिपोर्ट की मानें, तो टेलीकॉम ऑपरेटरों ने बैठक में राइट ऑफ वे परमिट को आसान बनाने की मांग रखी है। इसके अलावा बिजली दरों में कमी और लेवी कम करने मांग पर जोर दिया है।
 
टास्क फोर्स का हुआ गठन
भारत में 6G सर्विस लॉन्च के लिए टास्क फोर्स का गठन कर दिया गया है, जिससे हाई स्पीड इंटरनेट सर्विस के लिए 6G को रोलआउट किया जा सके। भारत सबसे तेजी से 5G रोलआउट करने वाला देश है। सरकार की कोशिश है कि भारत के 5G और 6G नेटवर्क को फुलप्रूफ बनाया ज सके। साथ ही इसमें देशी टेक्नोलॉजी का यूज हो। यही वजह है कि भारत ने 6G सेमीकंडक्टर को घरेलू स्तर पर बनाने पर जोर दिया है। हालांकि 6G को कब तक भारत में लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल इस बारे में कोई सटीक डेट मौजूद नहीं है।

RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement