सेल के बहाने साइबर फ्रॉड से कैसे बचें? | The Voice TV

Quote :

"सकारात्मक सोच ही सफलता की पहली सीढ़ी है।"

Science & Technology

सेल के बहाने साइबर फ्रॉड से कैसे बचें?

Date : 23-Sep-2025

 फेस्टिवल सीजन की सेल फ्लिपकार्ट और अमेजन पर शुरू हो चुकी है। प्रीमियम यूजर्स को 22 सितंबर से विशेष छूट मिल रही थी, अब सभी ग्राहक इन ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं। इतनी भारी संख्या में खरीदारी के बीच साइबर अपराधियों की भी नजर बनी रहती है, जो इस मौके का फायदा उठाने की कोशिश करते हैं।

ऑनलाइन खरीदारी करते समय धोखाधड़ी से बचने के लिए कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना जरूरी है। सबसे पहले, केवल भरोसेमंद और आधिकारिक वेबसाइटों से ही खरीदारी करें क्योंकि नकली साइटें भी असली जैसी दिख सकती हैं। इन नकली वेबसाइटों पर आपकी पर्सनल और बैंकिंग जानकारी चोरी हो सकती है, जिससे आपकी वित्तीय सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है।

इसके अलावा, सार्वजनिक या फ्री वाई-फाई का इस्तेमाल करके खरीदारी करने से बचें। कैफे, रेलवे स्टेशन या एयरपोर्ट जैसे स्थानों पर उपलब्ध पब्लिक नेटवर्क सुरक्षित नहीं होते और इनके जरिए आपकी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन हैक हो सकती है। इसलिए हमेशा सुरक्षित और निजी इंटरनेट कनेक्शन का इस्तेमाल करें।

सोशल मीडिया पर दिखने वाले भ्रामक ऑफर्स और विज्ञापनों से भी सतर्क रहें। स्कैमर्स अक्सर आकर्षक डिस्काउंट या मुफ्त गिफ्ट के झांसे में फंसाने के लिए झूठे विज्ञापन चलाते हैं, जिन पर क्लिक करते ही आप खतरनाक वेबसाइट पर पहुंच सकते हैं जहां आपका डिवाइस संक्रमित हो सकता है या आपकी निजी जानकारी चोरी हो सकती है।

साथ ही, अनजान स्रोतों से आने वाले ईमेल या मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक करने से बचें। कई बार साइबर अपराधी फर्जी संदेश भेजकर लोगों को धोखा देने की कोशिश करते हैं। ऐसे संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने से आपकी महत्वपूर्ण जानकारी हैकर्स के हाथ लग सकती है।

इस तरह, त्योहारी खरीदारी के दौरान सावधानी बरतना बेहद जरूरी है। केवल विश्वसनीय प्लेटफॉर्म से ही खरीदारी करें, सार्वजनिक नेटवर्क से बचें, सोशल मीडिया के फर्जी ऑफर्स से दूर रहें और अनजान लिंक पर क्लिक न करें। आपकी सतर्कता ही आपको ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचा सकती है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement