आज अंतरिक्ष में उड़ान भरेगा पीएसएलवी सी-62 रॉकेट | The Voice TV

Quote :

"सकारात्मक सोच ही सफलता की पहली सीढ़ी है।"

National

आज अंतरिक्ष में उड़ान भरेगा पीएसएलवी सी-62 रॉकेट

Date : 12-Jan-2026

 चेन्नई, 12 जनवरी । केंद्र सरकार के रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन की सेवाओं के लिए ईओएस-एन1 (ईओसए-एन1) उपग्रह को डिजाइन किया गया है। इस उपग्रह को आज आंध्र प्रदेश के तिरुपति जिले स्थित श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के दूसरे प्रक्षेपण स्थल से पीएसएलवी-सी 62 रॉकेट के माध्यम से भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ( इसरो) द्वारा अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किया जाएगा। इसके साथ सह-यात्री (को-पैसेंजर) उपग्रह भी भेजे जा रहे हैं, जिन्हें भारत और विदेशों की कई स्टार्ट-अप कंपनियों ने विकसित किया है।

इस मिशन के लिए 24 घंटे की काउंटडाउन प्रक्रिया कल सुबह 10.17 बजे शुरू हुई । रॉकेट प्रक्षेपण के मद्देनजर, श्रीहरिकोटा के पास स्थित तिरुवल्लूर जिले के मछुआरों से मत्स्य विभाग के अधिकारियों ने आज समुद्र में मछली पकड़ने के लिए न जाने का अनुरोध किया है।

पीएसएलवी-सी62 रॉकेट और उपग्रहों के एकीकरण (इंटीग्रेशन) से जुड़े कार्य पूरे कर लिए गए हैं। इस मिशन के तहत भारत, मॉरीशस, लक्जमबर्ग, संयुक्त अरब अमीरात, सिंगापुर, यूरोप और अमेरिका की कंपनियों और अनुसंधान संस्थानों के कुल 17 वाणिज्यिक उपग्रह भी अंतरिक्ष में भेजे जा रहे हैं। इसरो के वैज्ञानिक रॉकेट और उपग्रहों के सभी चरणों की गतिविधियों पर लगातार कड़ी निगरानी रखे हुए हैं।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement