फिल्म 'दोनों' का नया गाना 'अग्ग लगदी' हुआ रिलीज | The Voice TV

Quote :

पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है - अज्ञात

Art & Music

फिल्म 'दोनों' का नया गाना 'अग्ग लगदी' हुआ रिलीज

Date : 16-Sep-2023

 राजवीर दओल और पलोमा स्टारर के ट्रेलर ने वेडिंग सीजन को वापस ला दिया है, जिसमें लीड एक्टर्स के किरदारों को प्रशंसकों से बहुत प्यार मिल रहा है। इस फिल्म को अवनीश बड़जात्या ने निर्देशित किया है। फिल्म के टाइटल ट्रैक से दर्शक पहले ही रूबरू हो चुके हैं, जो एक रोमांटिक गाना भी है। अब फिल्म से एक शादी सॉन्ग सामने आया है, जो लोगों को पार्टी के मूड में सेट करता है। इस गाने को फेस्टिव सॉन्ग ऑफ द ईयर माना जा रहा है, क्योंकि राजवीर-पालोमा इरशाद कामिल के लिखित गाने में शंकर-एहसान-लॉय की कंपोजिशन पर दर्शक दिल खोलकर झूमते नजर आते हैं।

इस गाने को सिद्धार्थ महादेवन और लिसा मिश्रा ने अपनी प्रभावशाली आवाज दी है। गाना आज सुबह डिजिटल रूप से लॉन्च किया गया और यह इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। फिल्म में राजवीर और पलोमा को एक शादी में एक-दूसरे के साथ थिरकते और हल्दी और संगीत सेरेमनी में झूमते हुए देखा जा सकता है।

राजश्री प्रोडक्शन के 76 साल पूरे हो चुके हैं, इसलिए यह देश के सबसे पुराने प्रोडक्शन हाउस की सेलिब्रेशन फिल्म है। अब राजश्री की चौथी पीढ़ी इसकी कमान संभालने के लिए पूरी तरह तैयार है।

 

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement