गुंडागर्दी व भ्रष्टाचार के विरुद्ध एलान है फिल्म 'द पूर्वांचल फाइल्स' | The Voice TV

Quote :

"सकारात्मक सोच ही सफलता की पहली सीढ़ी है।"

Art & Music

गुंडागर्दी व भ्रष्टाचार के विरुद्ध एलान है फिल्म 'द पूर्वांचल फाइल्स'

Date : 23-Sep-2023

 इस सप्ताह सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई फ़िल्म 'द पूर्वांचल फाइल्स' का दमदार संवाद "मुजरिमों का सफाया करने के लिए मुझे यहां भेजा गया है और यह काम मैं करके रहूंगा।" पूरी पिक्चर का सार बयान कर देता है। इस फ़िल्म का मुख्य किरदार एक डीएसपी है, जो गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार को खत्म करने का संकल्प लेकर शहर में आता है।

साउथ सिनेमा में अपने अभिनय से प्रभावित करने वाले अभिनेता आर सिद्धार्थ ने इस फ़िल्म से बॉलीवुड में जबरदस्त डेब्यू किया है। आर सिद्धार्थ के अलावा फ़िल्म में जरीना वहाब, गोविंद नामदेव, मुकेश तिवारी, हेमंत पाण्डेय जैसे अभिनेताओं ने यादगार भूमिका निभाई है। दर्शकों को एक लम्बे अर्से के बाद बड़े पर्दे पर मनोरंजक एक्शन ड्रामा फ़िल्म द पूर्वांचल फाइल्स देखने को मिल रही है। भ्रष्टाचार, ज़ुल्म, दबंगई और सिस्टम के खिलाफ एक नायक की इस लड़ाई में बहुत रोमांच है, ड्रामा है, एक्शन है।

अभिनेता आर सिद्धार्थ ने डीएसपी रितेश पांडे का किरदार एकदम नेचुरल तरीके से निभाया है। पूर्वांचल फाइल्स दरअसल उन लोगों के जज़्बात और एहसास को समर्पित है, जो भ्रष्टाचार और अत्याचार के खिलाफ खड़े हैं और इस जंग में अपना सब कुछ दांव पर लगा देते हैं।

अपराध, भ्रष्टाचार और राजनीति के साए पर आधारित हिंदी फीचर फिल्म 'द पूर्वांचल फाइल्स' रुद्राक्ष टेलीफिल्म्स के बैनर तले बनी है। निर्माता राज वसोया की इस फ़िल्म की को-प्रोड्यूसर मनाली वसोया और निर्देशक स्वरूप घोष हैं।फ़िल्म मे खतरनाक एक्शन, थ्रिल, दमदार डायलॉग होने के अलावा कुछ सिचुएशनल सॉन्ग भी हैं। फ़िल्म का टाइटल ट्रैक बहुत ही प्रभावी है।

इसकी कहानी और पटकथा राजेंद्र त्रिपाठी ने लिखी हुई है, जानदार संवाद निसार अख्तर के लिखे हैं। संगीत और बैकग्राउंड स्कोर सोमेन सरकार कुट्टी ने कमाल का दिया है और गीत स्वागत, नीतू पांडे क्रांति द्वारा बेहतरीन तरीके से लिखित हैं। कार्यकारी निर्माता राज किशोर साहनी, डीओपी जतन प्रजापति, एडिटर तपस घोष, कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर पल्लवी, एक्शन डायरेक्टर प्रदीप खड़का, कोरियोग्राफर शफी शेख हैं।

फ़िल्म समीक्षा, द पूर्वांचल फाइल्स''

कलाकार, आर सिद्धार्थ, शिवानी, जरीना वहाब, गोविंद नामदेव, मुकेश तिवारी, हेमंत पाण्डेय

निर्माता, राज वसोया निर्देशक : स्वरूप घोष

रेटिंग, 3 स्टार्स


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement