Quote :

सफलता एक योग्य लक्ष्य या आदर्श की प्रगतिशील प्राप्ति है - अर्ल नाइटिंगेल

Art & Music

पायल राजपूत की फिल्म 'मंगलवार' अब हिंदी में 9 को ज़ी सिनेमा पर होगी रिलीज

Date : 07-Aug-2024

 पायल राजपूत और अजनीश लक्मथ स्टारर साउथ की ब्लॉकबस्टर एक्शन व हॉरर फिल्म 'मंगलवारम' अब हिंदी में 'मंगलवार' के नाम से 9 अगस्त 2024 को ज़ी सिनेमा पर रिलीज हाेगी। इस फ़िल्म में पायल राजपूत और अजनीश लक्मथ ने अभिनय किया है। ईगल होम एंटरटेनमेंट्स के निदेशक सुरेंद्र सुनेजा फिल्म 'मंगलवार' की रिलीज़ को लेकर रोमांचित हैं।

फ़िल्म 'मंगलवारम' रहस्य और हॉरर से भरपूर फिल्म है, जिसने दक्षिण के सिनेमाघरों में पहले ही धूम मचा दी है। इसका हिन्दी वर्जन का दर्शकों को इंतजार है।दक्षिण के सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद एक्शन व हॉरर फिल्म 'मंगलवारम' सबसे ज्यादा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करने वाली फिल्मों में से एक बन गई। इस फिल्म ने कुछ ही दिनों में डिज्नी स्टार पर 150 मिलियन व्यूज मिनट के साथ अपनी सफलता का परचम लहरा दिया।

अब यही फिल्म हिन्दी में 'मंगलवार' टीवी के दर्शकों तक पहुंचने के लिए तैयार है, क्योंकि इसका प्रीमियर 9 अगस्त 2024 को हिंदी में दुनियाभर में ज़ी सिनेमा पर होने जा रहा है। फ़िल्म मंगलवार न केवल एक दिल छू लेने वाली कहानी है बल्कि एक एहसास भी है, जिसे आप देखते समय महसूस करेंगे। 'आरएक्स 100' और 'महा समुद्रम' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के निर्देशक अजय भूपति ने इस फ़िल्म को बाकी फिल्मों से काफी अलग बनाया है। उन्होंने आंध्र प्रदेश के जंगलों में सैकड़ों कलाकारों के साथ लगातार 75 दिन और रात शूटिंग की है।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement