पहले ही दिन 'स्त्री 2' ने कमाई का बनाया नया रेकॉर्ड | The Voice TV

Quote :

"जिन्दगी के लक्ष्य में प्राप्ती करते समय सिर्फ 2 सोच रखनी चाहिए, अगर रास्ता मिल गया तो ठीक, नहीं तो रास्ता में खुद बना लूँगा।"

Art & Music

पहले ही दिन 'स्त्री 2' ने कमाई का बनाया नया रेकॉर्ड

Date : 16-Aug-2024

 श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की लेटेस्ट रिलीज 'स्त्री 2' ने कमाल कर दिया है। 15 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज हुई इस हॉरर-कॉमेडी ने बॉक्स ऑफिस तहलका मचा दिया। ओपनिंग डे पर ही इसने 45.75 करोड़ से ज्यादा की कमाई करके नया रेकॉर्ड बना दिया है। 14 अगस्त को पेड प्रिव्यू से इसने 8.35 करोड़ रुपये कमाए। इस तरह, फर्स्ट डे और पेड प्रीव्यू मिलाकर 'स्त्री 2' ने रिलीज के साथ ही अपने बजट के करीब कमाई कर ली है। वहीं वर्ल्डवाइड भी यह 100 करोड़ के करीब पहुंच गई है। और तो और, इसने 'गदर 2', 'टाइगर 3' और 'जवान' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को भी पछाड़ दिया है। इतनी महाबंपर ओपनिंग को देख हर किसी का मुंह खुला का खुला रह गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'स्त्री 2' का बजट 50 करोड़ रुपये से थोड़ा सा ही ज्यादा है।

 

Stree 2 ने एडवांस बुकिंग में न सिर्फ 'फाइटर' और 'कल्कि 2898 AD' की पहले दिन की कमाई को पछाड़ दिया, बल्कि सलमान की 'टाइगर 3' को भी पीछे छोड़ दिया था। इस साल अब तक ओपनिंग डे पर हिंदी में सबसे ज्यादा कमाई का रेकॉर्ड 'फाइटर' और 'कल्कि 2898 AD' के नाम था। दोनों ने ही 22.50 करोड़ कमाए थे। हालांकि, 'स्त्री2' ने एडवांस बुकिंग में ही इससे अधिक (23.36 करोड़) कमाई कर ली थी। अनुमान लगाया जा रहा था कि 'स्त्री 2' तगड़ी ओपनिंग करेगी, पर इतनी बड़ी ओपनिंग रहेगी, यह किसी ने नहीं सोचा था। 'स्त्री 2' साल 2024 की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है। आइए बताते हैं कि 'स्त्री 2' का पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर क्या हाल रहा:

 

2024 की सबसे बड़ी ओपनर 'स्त्री 2', किया इतना कलेक्शन

15 अगस्त को 'स्त्री 2' की रिलीज से एक दिन पहले यानी बुधवार, 14 अगस्त को इसके पेड प्रिव्यूज रखे गए थे। sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, पेड प्रिव्यूज से अमर कौशिक के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने 8.35 करोड़ रुपये कमाए। वहीं, रिलीज वाले दिन यानी ओपनिंग डे पर 45.75 करोड़ का कलेक्शन किया। इस तरह फिल्म का कुल कलेक्शन 54.1 करोड़ रुपये हो चुका है।

 

 


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement