Son of Sardar 2 से विजय राज बाहर | The Voice TV

Quote :

"जिन्दगी के लक्ष्य में प्राप्ती करते समय सिर्फ 2 सोच रखनी चाहिए, अगर रास्ता मिल गया तो ठीक, नहीं तो रास्ता में खुद बना लूँगा।"

Art & Music

Son of Sardar 2 से विजय राज बाहर

Date : 17-Aug-2024

 

साल 2012 की सुपरहिट फिल्मों से एक रही सन ऑफ सरदारके सीक्वल की शूटिंग चल रही है. फिल्म की शूटिंग के साथ-साथ यह विवादों में घिर गई है. फिल्म की शूटिंग ब्रिटेन में हो रही है. शूटिंग में संजय दत्त शामिल नहीं हो सके क्योंकि उनका वीजा रद्द कर दिया गया. फिल्म में अहम किरदार निभाने वाले विजय राज को भी फिल्म से निकाल दिया गया है. उनपर वर्किंग स्टाफ के साथ संग उचित व्यवहार नहीं करने का आरोप लगा है. जबकि उनके स्पॉट बॉय पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है.

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘सन ऑफ सरदार 2’ के को-प्रोड्यूसर कुमार मंगत पाठक ने कहा कि विजय राज ने शूटिंग के दौरान कई अनुचित मांगें कीं, जिसमें बड़े कमरे, प्रीमियम वैनिटी वैन और अपने स्पॉट बॉय के लिए ज्यादा फीस भी शामिल है. उन्होंने खुलासा किया कि स्थिति असहनीय हो गई, जिसके कारण विजय को फिल्म से निका दिया गया.

विजय राज कर रहे थे ये डिमांड

कुमार मंगत पाठक ने कहा कि विजय राज एक प्रीमियर कमरा मांग रहे थे, जबकि सबके लिए स्टैंडर्ड रूम बुक किए गए हैं. इसके अलावा वह अपने स्पॉट बॉय के लिए एक दिन के 20 हजार रुपए की मांग कर रहे थे, जो बड़े स्टार के स्पॉट बॉय से भी ज्यादा है. कुमार ने कहा कि विजय को इससे भी गंभीर मामले को लेकर निकलना पड़ा.

संजय मिश्रा निभाएंगे विजय राज वाला किरदार

कुमार मंगत पाठक ने कहा कि विजय राज के स्पॉट बॉय एक गंभीर घटना में शामिल थे. उस स्पॉट बॉय ने नशे में धुत होकर एक होटल महिला कर्मचारी का यौन उत्पीड़न किया. पाठक ने कंफर्म किया कि विजय राज जो रोल निभा रहे थे, वह अब संजय मिश्रा निभाएंगे. वहीं, विजय राज ने कुमार मंगत पाठक के आरोपों को गलत बताया है.विजय राज ने आरोपों से इनकार किया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि दोनों घटनाओं का आपस में कोई संबंध नहीं है. उन्होंने अपने स्पॉट बॉय की हरकतों से खुद को अलग कर लिया. राज ने यह भी आरोप लगाया कि उन्हें किसी दुर्व्यवहार की वजह से नहीं, बल्कि अजय देवगन से हाय-हैलो नहीं करने की वजह से हटाया गया.

 


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement