‘एंग्री यंग मेन’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. इस डॉक्यू-सीरीज में मशहूर राइटर जोड़ी सलीम खान और जावेद अख्तर की बॉलीवुड जर्नी को बयां किया जाएगा. सलीम-जावेद ने मिलकर लगभग 24 फिल्में लिखी थीं, जिसमें 22 ब्लॉकबस्टर साबित हुईं. खास बात ये है कि सलीम-जावेद की फीस उस दौर में अमिताभ बच्चन से भी ज्यादा थी.
दुनियाभर में राइटर्स को सफल फिल्मों की रीढ़ रूप में स्वीकार किया जाता है, लेकिन इंडियन सिनेमा में उन्हें अक्सर कम महत्व दिया गया है. हालांकि, सलीम-जावेद की जोड़ी के साथ ऐसा बिल्कुल भी नहीं हुआ. दोनों ने अपने हुनर के दम पर खूब नाम कमाया और उस दौर के टॉप एक्टर्स के बराबर फीस लेकर इतिहास रच दिया था.
अमिताभ बच्चन से भी ज्यादा थी फीस
1970 के दशक में सलीम-जावेद सक्सेस की गारंटी बन चुके थे. उन्होंने ‘यादों की बारात’, ‘जंजीर’, ‘दीवार’ और ‘शोले’ जैसी एक से बढ़कर एक शानदार फिल्में दीं. ‘एंग्री यंग मेन’ के ट्रेलर से पता चलता है कि अपनी पॉपुलैरिटी की पीक पर सलीम-जावेद 1 फिल्म के लिए 21 लाख रुपये की फीस लेते थे, जो कि उस समय इंडिया के हाईएस्ट पेड एक्टर अमिताभ बच्चन की फीस से भी ज्यादा थी. उस समय अमिताभ बच्चन की फीस 20 लाख रुपये थी, जबकि राजेश खन्ना 12 लाख रुपये और शत्रुघ्न सिन्हा 10 लाख रुपये बतौर फीस लेते थे.
इस दिन रिलीज होगी ‘एंग्री यंग मेन’
‘एंग्री यंग मेन’ ट्रेलर में करण जौहर चुटकी लेते हुए कहते हैं, ‘क्या आप सोच सकते हैं कि आज कोई राइटर सलमान खान से 1
करोड़ रुपये ज्यादा फीस की डिमांड करे? वो सलीम-जावेद का दम था.’ डॉक्यू-सीरीज में ‘एंग्री यंग मेन’ के ट्रेलर में अमिताभ
बच्चन, सलमान खान, फरहान अख्तर, आमिर खान, ऋतिक रोशन, करण जौहर और कई अन्य बॉलीवुड सितारों के इंटरव्यूज
शामिल हैं. ‘एंग्री यंग मेन’ 20 अगस्त, 2024 को अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक देगी.
