'स्त्री 2' की सफलता पर राजकुमार राव ने जाहिर की खुशी | The Voice TV

Quote :

"जिन्दगी के लक्ष्य में प्राप्ती करते समय सिर्फ 2 सोच रखनी चाहिए, अगर रास्ता मिल गया तो ठीक, नहीं तो रास्ता में खुद बना लूँगा।"

Art & Music

'स्त्री 2' की सफलता पर राजकुमार राव ने जाहिर की खुशी

Date : 26-Aug-2024

 राजकुमार राव अपनी हालिया हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' की सफलता को लेकर काफी उत्साहित हैं। इसमें राजकुमार के साथ श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना मुख्य भूमिका में हैं। ये 2018 की हिट फिल्म 'स्त्री' का सीक्वल है। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने अपनी रिलीज के 11 दिनों में 386.15 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। अमर कौशिक के निर्देशन में बनी 'स्त्री 2' कई नए रिकॉर्ड भी अपने नाम कर रही है। हाल ही में राजकुमार राव ने फिल्म की सफलता पर बात की है।

अभिनेता ने कहा, 'हमें यकीन था कि स्त्री 1 को मिले प्यार के कारण फिल्म को बहुत प्यार मिलेगा। स्त्री की बड़ी फैन-फॉलोइंग है। इसमें मैं भी शामिल हूं, मैं खुद स्त्री का बहुत बड़ा फैन हूं। मगर ये संख्या हमारी उम्मीदों से कहीं ज्यादा है। हम खुश और बेहद उत्साहित हैं। स्त्री जैसी फिल्म के साथ ऐसा होने के लिए बहुत आभारी हैं, क्योंकि यह कंटेंट से प्रेरित फिल्म है।' 

उन्होंने फिल्मों में कई तरह की भूमिकाएं निभाई हैं। राजकुमार राव ने इसे लेकर कहा, 'मैं अलग-अलग किरदार चुनने की कोशिश करता हूं। लोगों को यह नहीं कहना चाहिए कि राज केवल एक खास तरह की सिनेमा ही करते हैं। मैं कॉमेडी, ड्रामा, बायोपिक्स, हॉरर-कॉमेडी, एक्शन सब कुछ करना चाहता हूं। मैं खुद को किसी एक दायरे में नहीं बांधना चाहता।' किरदारों के साथ खुद को चुनौती देने का यह निर्णय ही उन्हें प्रेरित करता है और अपने काम में बिजी रखता है।

राव ने खुद को बॉलीवुड सुपरस्टार के तौर पर मजबूती से स्थापित कर लिया है। मगर उनकी ये यात्रा आसान नहीं थी। उन्होंने इसपर कहा, 'बहुत आभार है। भगवान वाकई दयालु हैं। मुझे दर्शकों से बहुत प्यार मिला है और उन्होंने मुझे वैसे ही स्वीकार किया है, जैसा मैं हूं। मैं कहीं से नहीं आया हूं। मेरी शुरुआत बहुत साधारण थी। मैं पैसों के साथ बड़ा नहीं हुआ। मैं उनके अपने लोगों में से एक हूं। मुझे मिलने वाले बहुत से मैसेज में कहा जाता है कि यह एक व्यक्तिगत जीत की तरह है, जो वाकई में बहुत खुशी देती है।" 

अभिनेता ने अपनी मां को याद करते हुए कहा, 'मेरा परिवार, खासतौर पर मेरी मां हमेशा मेरे साथ थीं। मेरा समर्थन करती थीं और मुझे प्रेरित करती थीं कि यह काम करेगा और बस ईमानदार रहो और जो तुम करो उसके प्रति ईमानदार रहो।' वर्कफ्रंट की बात करें तो स्त्री 2 के बाद राजकुमार राव अगली बार तृप्ति डिमरी के साथ फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' में दिखाई देंगे।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement