सनी देओल आज अपना 67वां जन्मदिन मना रहे हैं, और 90 प्रतिशत लोग उनके असली नाम से अनजान हैं। एक्शन इमेज और माचो पर्सनालिटी के मालिक सनी देओल ने 65 साल की उम्र में भी लीड हीरो के रूप में सफल फिल्में दी हैं। उनकी हालिया फिल्म 'गदर-2' ने विश्वभर में 500 करोड़ रुपये की कमाई की। सनी देओल के जन्मदिन पर बॉलीवुड सितारों और प्रशंसकों ने उन्हें सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं दी हैं। इस खास मौके पर हम आपको सनी देओल के बारे में 5 ऐसी बातें बताते हैं, जो शायद आपने पहले नहीं सुनी होंगी।
असली नाम: सनी देओल का असली नाम अजय सिंह देओल है। उन्होंने 1983 में फिल्म 'बेताब' से अपने करियर की शुरुआत की, जहाँ से उन्होंने सनी नाम अपनाया।
इंग्लैंड से ली एक्टिंग की ट्रेनिंग: सनी ने अपने करियर की शुरुआत से पहले इंग्लैंड के बर्मिंघम शहर के ओल्ड वर्ल्ड थियेटर से एक्टिंग की ट्रेनिंग ली थी।
इमेज से उलट पर्सनालिटी: जबकि सनी को स्क्रीन पर एंग्री मैन के तौर पर जाना जाता है, असल जिंदगी में वे काफी इंट्रोवर्ट और शांत स्वभाव के हैं।
जीते हैं 2 नेशनल अवॉर्ड: सनी देओल को फिल्म 'घायल' के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर और 'दामिनी' के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है।
सिल्वेस्टर स्टेलोन से ली जिम की ट्रेनिंग: सनी देओल ने हॉलीवुड स्टार सिल्वेस्टर स्टेलोन के साथ जिम की ट्रेनिंग ली थी, जिसके लिए वे अमेरिका में रहे।
