आलिया कश्यप की शादी में शामिल हुए नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला | The Voice TV

Quote :

"जिन्दगी के लक्ष्य में प्राप्ती करते समय सिर्फ 2 सोच रखनी चाहिए, अगर रास्ता मिल गया तो ठीक, नहीं तो रास्ता में खुद बना लूँगा।"

Art & Music

आलिया कश्यप की शादी में शामिल हुए नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला

Date : 12-Dec-2024

साउथ इंडस्ट्री के नए कपल नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला की शादी अभी हाल में ही 4 दिसंबर को पारंपरिक तरीके से हुई थी। शादी के बाद शोभिता और नागा चैतन्य पहली बार कैमरे के सामने आए।

बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप की शादी समारोह में कई मशहूर हस्तियां शामिल हुईं। जिसमें सुहाना खान, अभिषेक बच्चन, अगतस्य नंदा, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी बेटी, अभिषेक बनर्जी थे। समाराेह में नवविवाहित नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला ने सबका खींचा। नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला ने इस बार पैपराजी को फोटो के लिए पोज दिया। नागा चैतन्य ने काले रंग का सूट पहना हुआ था। शोभिता खूबसूरत डिजाइनर ड्रेस पहनकर आई, लेकिन फैंस को शोभिता का ये लुक पसंद नहीं आया। उनके इस लुक को लेकर नेटिज़न्स ने उन्हें ट्रोल किया है।

आलिया कश्यप के रिसेप्शन में शोभिता और नागा चैतन्य का एक वीडियो इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है। इसमें शोभिता और नागा चैतन्य पैपराजी को पोज दे रहे हैं। इस वीडियो पर नेटिजेंस ने कमेंट करते हुए सोभिता को ट्रोल किया है। नेटिज़न ने कई टिप्पणी की हैं जैसे- उनको कोई ड्रेस सेंस नहीं है", "उन्हें फैशन की समझ नहीं है" व "शोबिता को कोई ड्रेसिंग सेंस नहीं है।"

दरअसल, नागा चैतन्य की यह दूसरी शादी है। उन्होंने वर्ष 2017 में सामंथा से शादी की थी, लेकिन 4 साल के अंदर ही उनकी शादी टूट गई। वर्ष 2021 में उनका तलाक हो गया और वे एक-दूसरे से अलग हो गए।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement