इस वीकएंड एक्शन के साथ लगेगा हंसी-ठहाकों का तड़का | The Voice TV

Quote :

"जिन्दगी के लक्ष्य में प्राप्ती करते समय सिर्फ 2 सोच रखनी चाहिए, अगर रास्ता मिल गया तो ठीक, नहीं तो रास्ता में खुद बना लूँगा।"

Art & Music

इस वीकएंड एक्शन के साथ लगेगा हंसी-ठहाकों का तड़का

Date : 27-Dec-2024

साल 2024 का आखिरी शुक्रवार आ चुका है और इसके साथ ही साल के आखिरी वीकएंड की भी दस्तक हो चुकी है। ऐसे में 2024 में आखिरी बार अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बहुत कुछ नया है, जिसका लुत्फ दर्शक घर बैठे उठा सकते हैं। हर वीकएंड की तरह इस बार भी ओटीटी पर कई फिल्में और सीरीज का मजा दर्शकों को मिलेगा। चलिए आपको बताते हैं कि आप कब और कहां अपने पसंदीदा फिल्मों और सीरीज का लुत्फ उठा सकते हैं। सिंघम अगेन 2024 में दिवाली के शुभ त्योहार पर रिलीज होने वाली सबसे बड़ी फिल्मों में से एक थी।

रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित एक्शन से भरपूर यह फिल्म बेहद लोकप्रिय सिंघम सीरीज की तीसरी और रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स की पांचवीं किस्त थी। यह रामायण की महाकाव्य कथा से प्रेरित थी, जिसमें डेंजर लंका बाजीराव सिंघम की पत्नी अवनि का अपहरण कर लेता है। सिंघम उसे बचाने और बदला लेने के लिए अन्य अधिकारियों के साथ निकलता है। यह फिल्म आज शुक्रवार, 27 दिसंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है।

खोज परछाइयों के उस पार

हिंदी वेब सीरीज 'खोज: परछाइयों के उस पार' एक ऐसे व्यक्ति पर केंद्रित है, जो व्यामोह से पीड़ित है और अपनी लापता पत्नी की तलाश में बेताब है। जब उसकी पत्नी मिल जाती है तो हालात बदल जाते हैं। इसमें शारिब हाशमी, अनुप्रिया गोयनका और आमिर दलवी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। खोज परछाइयों के उस पार शुक्रवार, 27 दिसंबर को जी5 पर रिलीज हो चुकी है।

हॉरर कॉमेडी भूल भुलैया 3 की तीसरी किस्त में कार्तिक आर्यन, माधुरी दीक्षित, विद्या बालन और तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिकाओं में हैं। 27 दिसंबर को स्ट्रीमिंग शुरू करने वाली इस फिल्म में हल्के-फुल्के हास्य के साथ-साथ रोंगटे खड़े कर देने वाली डरावनी कहानी दिखाई गई है, जो रूह बाबा और मंजुलिका के इर्द-गिर्द घूमती है। पिछले महीने सिनेमाघरों में रिलीज के दौरान इस फिल्म ने 'सिंघम अगेन' के साथ प्रतिस्पर्धा की थी और आगे निकल गई थी।

 

RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement