ट्विंकल खन्ना आज अपना 51वां जन्मदिन मना रही हैं। वहीं, इस खास अवसर पर अक्षय कुमार की दिलचस्प पोस्ट दिल खुश करने वाली है।
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना इंडस्ट्री के पावर कपल में से एक हैं। दोनों अक्सर लोगों को कपल गोल देते नजर आते हैं। वहीं, आज यानी 29 दिसंबर को ट्विंकल खन्ना अपना 51वां जन्मदिन मना रही हैं और इस खास अवसर पर अक्षय कुमार भी बेहद उत्साहित हैं। स्टार ने अपनी लेडी लव का एक मजेदार वीडियो साझा किया है। साथ ही उनके नाम एक प्यार भरा नोट भी लिखा है। अक्षय की पोस्ट पर प्रशंसक दिल खोलकर प्यार लुटा रहे हैं।
ट्विंकल के बर्थडे पर उत्साहित हुए अक्षय
अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना का एक दिलचस्प वीडियो साझा किया। वीडियो की शुरुआत टेक्स्ट से होती है 'हर कोई सोचता है कि मेरी पत्नी कैसी है' और इसमें ट्विंकल को शांति से बैठकर एक किताब पढ़ते हुए दिखाया गया है, फिर टेक्स्ट में दिखाया गया है 'लेकिन वह वास्तव में कैसी है' और क्लिप एक लापरवाह महिला की तरह उनके डांस पर आधारित है।
पत्नी ने नाम लिखा खास कैप्शन
वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे, टीना तुम सिर्फ एक स्पोर्ट नहीं हो; तुम पूरा खेल हो। मैंने तुमसे बहुत कुछ सीखा है-जब तक मेरे पेट में दर्द न हो तब तक कैसे हंसना है (और तुम लगभग हमेशा ही इसकी वजह होती हो)। जब रेडियो पर कोई पसंदीदा गाना बजता है तो मैं दिल खोलकर कैसे गाऊं, और सिर्फ इसलिए डांस करूं क्योंकि मेरा मन करता है। तेरे वर्गा सच में होर कोई ना (तुम्हारे जैसा सच में कोई नहीं है)।'
प्रशंसकों ने लुटाया प्यार
अक्षय कुमार की पोस्ट सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गई है। इस क्लिप पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है, 'हैप्पी बर्थडे मिसेज खिलाड़ी।' दूसरे ने लिखा, 'आप दोनों जैसा कोई नहीं।' वहीं एक अन्य लिखते हैं, 'ये आज का बेस्ट वीडियो है।' ऐसे ही बाकी प्रशंसक भी ट्विंकल को जन्मदिन की बधाई देते हुए हार्ट और लव वाला इमोजी ड्रॉप कर रहे हैं।
अक्षय कुमार का वर्कफ्रंट
जानकारी हो कि अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना ने 17 जनवरी 2001 को अबू जानी और संदीप खोसला के घर पर एक निजी समारोह में शादी की थी। इस जोड़े के दो बच्चे हैं, एक बेटा आरव और एक बेटी जिसका नाम नितारा है। काम के मोर्चे पर अक्षय कुमार को हाल ही में रोहित शेट्टी की 'सिंघम अगेन' में देखा गया था। उनके पास 'वेलकम टू द जंगल', 'हाउसफुल 5', 'स्काई फोर्स', 'जॉली एलएलबी 3' और 'भूत बंग्ला' जीसी फिल्में पाइपलाइन में हैं।
