एक्शन से भरपूर अजय देवगन की फिल्म 'भोला' का थ्रिलिंग ट्रेलर रिलीज | The Voice TV

Quote :

तुम खुद अपने भाग्य के निर्माता हो - स्वामी विवेकानंद

Art & Music

एक्शन से भरपूर अजय देवगन की फिल्म 'भोला' का थ्रिलिंग ट्रेलर रिलीज

Date : 07-Mar-2023

अभिनेता अजय देवगन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'भोला' को लेकर सुर्खियों में हैं। यह फिल्म 30 मार्च, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। 'भोला' का दर्शकों भी बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म का ट्रेलर सोमवार को सोशल मीडिया पर लॉन्च किया गया है।



फिल्म 'भोला' में अजय देवगन एक अपराधी की भूमिका में हैं, जो अपराधियों के एक गिरोह से नशीले पदार्थों की रक्षा के लिए एक पुलिस अधिकारी (तब्बू) के साथ जुड़ जाता है। इसमें अजय को फुल एक्शन मोड में दिखाया गया है। अजय का लुक फिल्म की सबसे बड़ी खासियत है। 'भोला' के ट्रेलर में धमाकेदार एक्शन और मसाला एंटरटेनमेंट भी देखने को मिल रहा है.



यह फिल्म एक्शन, थ्रिल और इमोशन से भरपूर है। फिल्म में अजय एक कैदी की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि तब्बू एक पुलिस वाले की भूमिका निभा रही हैं। 'दृश्यम-2' के बाद अजय और तब्बू को पर्दे पर एक साथ देखना प्रशंसकों के लिए एक बड़ी ट्रीट है। इनमें दीपक डोबरियाल, संजय मिश्रा, विनीत कुमार और संजय मिश्रा शामिल हैं। अमला पॉल और अभिषेक बच्चन की कैमियो भूमिकाएं हैं।



फिल्म 'भोला' की बात करें तो निर्देशन की जिम्मेदारी भी अजय देवगन संभाल रहे हैं। वह इस फिल्म के को-प्रोड्यूसर भी हैं। दिलचस्प बात यह है कि 'भोला' तमिल फिल्म 'कैथी' का हिंदी रीमेक है। यह फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई थी, जिसमें अभिनेता कार्थी ने अभिनय किया था। भोला के अलावा अजय देवगन फिल्म मैदान में भी नजर आएंगे।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload










Advertisement