मुंबई । दक्षिण भारत के नेचुरल स्टार नानी की फिल्म दसरा के कारोबार में पहले दिन के मुकाबला कुछ गिरावट आई है। यह होना लाजमी भी था, क्योंकि कल का दिन वर्किंग डे था और प्रदर्शन के दिन रामनवमी का अवकाश था, जिसके चलते फिल्म ने रामनवमी की छुट्टी का पूरा लाभ उठाया और 23 करोड़ नेट की शुरुआत की। चूंकि कल कार्य दिवस था, इसलिए गिरावट अवश्यम्भावी थी। अच्छी खबर यह है कि टॉलीवुड के कुछ हालिया दिग्गजों की असफलता के विपरीत नानी की फिल्म ने दूसरे दिन भी बेहतरीन कारोबार करने में सफलता प्राप्त की है।
श्रीकांत ओडेला निर्देशित, नानी की यह पैन इंडिया रिलीज है, जो ईगा और जर्सी में अपने प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं। आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में प्री-रिलीज चर्चा बहुत बड़ी रही है। हालांकि, इन दोनों राज्यों में से फिल्म को कुछ खास फायदा नहीं होने वाला है। लेकिन तेलुगू सर्किट नानी को विजेता बनाने के लिए काफी हैं क्योंकि यहाँ से फिल्म बेहतरीन कारोबार कर रही है।
दूसरे दिन, दसरा ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर (सभी भाषाओं सहित) 14.50 करोड़ रुपये की शुद्ध कमाई की। हालांकि पहले दिन 23 करोड़ के मुकाबले, यह एक गिरावट है, लेकिन कुल मिलाकर यह एक अच्छी संख्या है। दर्शकों के रिस्पांस को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कारोबार करने में सफल हो जाएगी।
कुल 65 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म प्रदर्शन पूर्व ही अपने अधिकारों के जरिये 45 करोड़ की कमाई कर चुकी है। पिछले दो दिनों के कारोबार में यह फिल्म 38 करोड़ के आंकड़े को पार करने में सफल हो चुकी है। इस तरह से दसरा अपनी लागत 65 करोड़ की एवज में 83 करोड़ लेकर फायदे का सौदा साबित हो चुकी है। अपने पहले सप्ताहांत में दसरा सिनेमाघरों से 75 करोड़ का कारोबार करने में सफल हो जाएगी।