नई दिल्ली । दुनिया के प्रमुख मैक्सिकन रेस्टोरेंट ब्रैंड टाको बेल ने क्रिकेट ऑल-राउंडर और युवाओं के बीच लोकप्रिय हार्दिक पंड्या को भारत में अपना पहला ब्रैंड एंबेसडर बनाया है। ब्रैंड के साथ हार्दिक के पहले अभियान के तहत् वे महीने भर चलने वाले चैलेंज के लिए माइक्रोसॉफ्ट एक्सबॉक्स के साथ टाको बेल की साझेदारी को प्रमोशन करते हुए दिखेंगे। इस मुकाबले में लोगों को हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित करने और लोगों को इससे जोड़ने के लिए, ब्रैंड कई डिजिटल कार्यक्रमों के साथ लाइव होगा जिनमें हार्दिक पंड्या भी शामिल होंगे। इस ऑल-राउंडर के साथ अभियान की शुरुआत करने के लिए टाको बेल ने बहुत ही आकर्षक डिजिटल फिल्म लॉन्च की है जिसमें दर्शकों को इस साझेदारी के बारे में बताया गया है।
टाको बेल और माइक्रोसॉफ्ट एक्सबॉक्स के बीच साझेदारी का यह तीसरा वर्ष है और यह अभियान 3 से 30 अप्रैल तक चलेगा जिसमें टाको बेल पसंद करने वाले डाइन-इन या डिलिवरी ऐप पर और एग्रीगेटर से टाको बेल ऑर्डर कर सकते हैं और एक्सबॉक्स सीरीज़ एस, 12 महीने का गेम पास जीतने का मौका पा सकते हैं।
टाको बेल का ब्रैंड एंबेसडर बनने और ब्रैंड के साथ अपने पहले अभियान के बारे में भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या ने कहा, "मैं भारत में पहले ब्रैंड एंबेसडर के तौर पर टाको बेल जैसे सुपर कूल ब्रैंड के साथ जुड़ने को लेकर बेहद उत्साहित हूं। मुझे खानपान बहुत पसंद है। जब भी मौका मिलता है, टाको खाना पसंद करता हूं। मुझे पूरा भरोसा है कि इस अभियान के माध्यम से टाको बेल की ओर से उपलब्ध कराया जा रहा इनोवेटिव अनुभव ग्राहकों के लिए मज़ेदार साबित होगा। माइक्रोसॉफ्ट एक्सबॉक्स के साथ साझेदारी के टाको बेल के इस सफर का हिस्सा बनने को लेकर मैं उत्साहित हूं।"
ब्रैंड एंबेसडर के तौर पर हार्दिक की नियुक्ति के बारे में गौरव बर्मन, डायरेक्टर, बर्मन हॉस्पिटैलिटी, भारत में टाको बेल का मास्टर फ्रैंचाइज़ पार्टनर ने कहा, "हार्दिक पंड्या दुनिया के सबसे महान क्रिकेट सुपरस्टार में से एक, शानदार एथलीट और बेहतरीन रोल मॉडल हैं। टाको बेल इंडिया सम्मानित है और खुश है क्योंकि हमारे खाने व ब्रैंड के प्रति प्रेम की वजह से उन्होंने टाको बेल इंडिया का पहला ब्रैंड एंबेसडर बनने का प्रस्ताव स्वीकार किया। टाको बेल इंडिया के 130 से ज़्यादा स्टोर हैं और हर 100 घंटे में एक नया स्टोर शुरू हो रहा। सबसे किफायती कीमतों पर सबसे इनोवेटिव खाना ग्राहकों तक पहुंचाने की ओर ध्यान देने की वजह से हमें यह सफलता मिली है। हमारा मानना है कि इस साझेदारी से ऐसा ब्रैंड और ऐसा एथलीट साथ आए हैं जिनका पूरा ध्यान उत्कृष्टता की ओर है।"
माइक्रोसॉफ्ट एक्सबॉक्स के साथ अपनी निरंतर साझेदारी के बारे में उन्होंने कहा, "लगातार तीसरे वर्ष माइक्रोसॉफ्ट एक्सबॉक्स के साथ साझेदारी करने को लेकर टाको बेल इंडिया बेहद खुश है। यह साझेदारी टाको बेल इंडिया के लिए अपने ग्राहकों को दुनिया का सबसे अच्छा गेमिंग कंसोल जीतने का मौका उपलब्ध कराने का सबसे अच्छा अवसर है। टाको बेल में हम इस चली आ रही साझेदारी का उत्सव मना रहे हैं जिससे दुनिया के दो जाने-माने ब्रैंड्स एक साथ आए हैं।"