ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म ''आदिपुरुष'' की हर तरफ चर्चा हो रही है। टीजर रिलीज के बाद फिल्म पर विवाद खड़ा हो गया। ''आदिपुरुष'' को रावण और हनुमान के लुक्स के साथ-साथ वीएफएक्स के कारण भी ट्रोल किया गया था। फिर रामनवमी के दिन फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया गया। अब फिल्म से हनुमान का लुक सामने आया है।
हनुमान जयंती के मौके पर फिल्म से हनुमान के लुक का पोस्टर रिलीज किया गया है। प्रसिद्ध मराठमोला अभिनेता देवदत्त नागे ओम राउत की ''आदिपुरुष'' में हनुमान की भूमिका निभाते नजर आएंगे। इस बात की जानकारी अभिनेता ने फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर करते हुए दी है। देवदत्त नाग ने इस पोस्ट को कैप्शन दिया है, ''श्री राम के भक्त और राम के जीवन... जय पवन पुत्र श्री हनुमान''। देवदत्त नगे द्वारा अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इस पोस्ट पर फैंस ने जमकर तारीफ की और उन्हें शुभकामनाएं दीं।
देवदत्त नाग इससे पहले मराठी धारावाहिकों और फिल्मों में अभिनय कर अपनी पहचान बना चुके हैं। देव दत्त सीरियल ''जय मल्हार'' लेकर घर पहुंचे। वह फिल्म ''तान्हाजी'' और ''सत्यमेव जयते'' में भी अहम किरदारों में नजर आए। अब देवदत्त फिल्म ''आदिपुरुष'' से दर्शकों के सामने आ रहे हैं।
इसी बीच साउथ एक्टर प्रभास श्रीराम और बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन फिल्म ''आदिपुरुष'' में सीता के रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म में सैफ अली खान रावण की भूमिका निभाएंगे । फिल्म 16 जून को रिलीज होने वाली है।