10 मिनट में मिले एक मिलियन से ज्यादा व्यूज- ‘मेरे ना’ रिलीज हुआ | The Voice TV

Quote :

बड़ा बनना है तो दूसरों को उठाना सीखो, गिराना नहीं - अज्ञात

Art & Music

10 मिनट में मिले एक मिलियन से ज्यादा व्यूज- ‘मेरे ना’ रिलीज हुआ

Date : 07-Apr-2023

दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला ने अपनी आवाज से लोगों को खूब दीवाना बनाया था. वहीं आज वो भले ही इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन एक से बढ़कर एक हिट गानों की वजह से लोग आज भी उन्हें याद करते हैं. वहीं आज यानी 7 अप्रैल को उनका एक नया गाना रिलीज किया गया है, जिसका टाइटल है ‘मेरा ना’.

बीते साल सिद्धू मूसेवाला को गोली मारी गई थी, जिस वजह से उनका निधन हो गया था. उनकी मौत ने परिवार के साथ-साथ उनके चाहने वालों को भी झकझोर कर रख दिया था. वहीं उनके पिता बलकौर सिंह ने आने वाले 7-8 सालों तक अपने बेटे के गाने रिलीज करते रहने का ऐलान किया था.

सिद्धू मूसेवाला के रिलीज हुए इस नए गाने यानी ‘मेरा ना’ को काफी पसंद किया जा रहा है. निधन के बाद रिलीज हुआ ये उनका तीसरा गाना है. इससे पहले भी उनके दो और गाने रिलीज हो चुके हैं.

10 मिनट में 1 मिलियन व्यूज

गौरतलब है कि सिद्धू मूसेवाला की काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. उनके गाने लोगों को खूब पसंद आते थे. वहीं ये सिलसिला उनके गुजर जाने के बाद भी जारी है. उनके इस गाने पर भी लोग खूब प्यार बरसा रहे हैं. रिलीज होने के 10 मिनट के अंदर ही इस गाने को 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. बता दें, जहां इस गाने में आवाज सिद्धू मूसेवाला की है तो वहीं इसके लिरिक्स बरना बॉय ने लिखे हैं और म्यूजिक स्टील बंग्लेज ने दिए हैं. उनके हर सॉन्ग की तरह ये गाना भी सुनने में काफी शानदार लग रहा है.

https://www.youtube.com/channel/UC9ChdqQRCaZmTCwSJ49tcbw

 

 

 

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement