वाराणसी: श्री संकटमोचन शताब्दी वर्ष संगीत समारोह का आगाज शहनाई वादन से | The Voice TV

Quote :

बड़ा बनना है तो दूसरों को उठाना सीखो, गिराना नहीं - अज्ञात

Art & Music

वाराणसी: श्री संकटमोचन शताब्दी वर्ष संगीत समारोह का आगाज शहनाई वादन से

Date : 11-Apr-2023

वाराणसी, 10 अप्रैल । श्री हनुमज्जयंती महोत्सव में सात दिवसीय श्री संकट मोचन शताब्दी वर्ष संगीत समारोह का भव्य आगाज सोमवार की शाम दिल्ली के कलाकार भाष्कर नाथ के शहनाई वादन से हुआ।

कपिल कुमार उनके साथ तबले पर अतहर हुसैन ने संगत की। राग यमन कल्याण पर प्रस्तुति हुई। इसके पहले विश्व प्रसिद्ध सांगीतिक महाकुंभ का साक्षी बनने के लिए संगीत के सुधी श्रोता शाम से ही दरबार में पहुंचने लगे।

शाम को समारोह के आरंभ होने की घोषणा महंत प्रो. विश्वम्भरनाथ मिश्र की मौजूदगी में हुई। पूरी रात चलने वाले समारोह की पहली निशा में पंजाब के कलाकार जसवीर जस्सी, सितार सुप्रिया शाह, तबला अनुब्रत चटर्जी, गायन स्वर रतन शर्मा संगत कलाकार तबला रजनीश तिवारी, संवादिनी मोहित साहनी, कुचिपुड़ी में गड्डम पद्मजा रेड्डी, गायन नागराज हवलदार व संगत कलाकार तबला केदारनाथ हवलदार, संवादिनी मोहित साहनी, सारंगी में उस्ताद मोइनुद्दीन खान व तबला उस्ताद अकरम खान, गायन पंडित उल्हास कसालकर संगत कलाकार तबला पर पंडित सुरेश तलवलकर, सितार पूर्वायन चटर्जी, अभिषेक, शिवांग मिश्र प्रस्तुत करेंगे। ये ख्यात कलाकार प्रभु श्रीराम के नाम प्रस्तुतियों से रात्रि पर्यंत हनुमत चरणों में संगीतांजलि समर्पित करेंगे। श्रोता पूरी रात स्वरलहरियों में गोता लगायेंगे।


- शताब्दी वर्ष में प्रदर्शित हुई 200 कलाकृतियां


श्री संकटमोचन शताब्दी वर्ष संगीत समारोह में मंदिर परिसर में लगा कला दीर्घा और भव्य बनाया गया है। संगीत समारोह की निशा जैसे-जैसे बढ़ती जायेगी। वैसे-वैसे कला दीर्घा में नई-नई चीजें प्रदर्शित होगी। कला दीर्घा में हनुमान जी महाराज के बाल्यकाल से लेकर श्री रामचरित मानस के आधार पर लगभग 200 पेंटिंग सजाई गई है। कला दीर्घा बीएचयू के ख्यात न्यूरोलॉजिस्ट प्रो. विजयनाथ मिश्र के निर्देशन में लगाया गया है। कला दीर्घा में इस बार केवल देश ही नहीं, बल्कि विदेश के कलाकार भी शामिल हुए है। स्पेन, बहरीन के अलावा भारत के विभिन्न राज्यों से कलाकारों ने अपनी कला को कूंचियों के माध्यम से कैनवास पर उकेरा है। इस कला प्रदर्शनी में चित्र कला, मूर्ति कला और छायाचित्र का संगम है। कला दीर्घा में श्री रामलीला रामनगर की विशेष गैलरी बनाई गई है। जिसमें विश्वप्रसिद्ध रामलीला से जुड़ी 50 छायाचित्र लगाई गई है।

कला दीर्घा को सजाने में ख्यात कलाकार अनिल शर्मा के अलावा सौरभ कुमार, सुमित श्रीवास्तव, राहुल सिंह, प्रवीण पटेल, प्रियंका जायसवाल, अंकिता, अर्जुन, इंद्रपाल, योगेश, मानती शर्मा, सुनील विश्वकर्मा, राजेश कुमार की मुख्य भूमिका है।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement