'किसी का भाई किसी की जान' की कमाई में आई बड़ी गिरावट | The Voice TV

Quote :

"सकारात्मक सोच ही सफलता की पहली सीढ़ी है।"

Art & Music

'किसी का भाई किसी की जान' की कमाई में आई बड़ी गिरावट

Date : 25-Apr-2023

हाल ही में रिलीज हुई बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के रिलीज होने का आज पांचवा दिन है। उम्मीद की जा रही थी कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करेगी, लेकिन फिल्म ने वीकेंड के बाद कुछ खास कमाई नहीं की है।

सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के 100 करोड़ रुपये कमाने की बात कही गई थी, लेकिन आमदनी घटती नजर आ रही है। फिल्म ने पहले दिन 15 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की। दूसरे दिन शनिवार की छुट्टी का फायदा उठाते हुए फिल्म ने 25 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया। फिल्म ने तीसरे दिन 26 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया। सोमवार को फिल्म ने करीब 10 करोड़ की कमाई की है।
'सैकनिल्क' की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने रिलीज के चौथे दिन यानी सोमवार को 10.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। फिल्म ने अब तक करीब 75 करोड़ रुपये की कमाई की है, लेकिन रविवार के कलेक्शन में बड़ी गिरावट आई है।

इस फिल्म में सलमान खान के साथ पूजा हेगड़े, वेंकटेश दग्गुबाती, भूमिका चावला, शहनाज गिल, पलक तिवारी, राघव जुयाल, भाग्यश्री, राम चरण नजर आए हैं। तो वहीं दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक का भी फिल्म में एक छोटा सा रोल है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement