अभिनेता विक्की कौशल और अभिनेत्री सारा अली खान की फिल्म ''जरा हटके जरा बचके'' को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म ने अपने ओपनिंग वीकेंड में अच्छा प्रदर्शन किया है। हालांकि सोमवार और अब मंगलवार को फिल्म की कमाई में गिरावट आई है।
विक्की और सारा ने पहली बार लक्ष्मण उटेकर द्वारा निर्देशित रोमांटिक कॉमेडी ज़रा हटके ज़रा बचके में स्क्रीन शेयर की। इस फिल्म में दोनों के बीच की केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आई। फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर फिल्म ''जरा हटके जरा बचके'' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की जानकारी दी है। फिल्म ''जरा हटके जरा बचके'' ने रिलीज के पांचवें दिन यानी मंगलवार 6 जून को 2.27 करोड़ की कमाई की है। अब इस फिल्म की कुल कमाई 30.60 करोड़ हो गई है।
फिल्म ''जरा हटके जरा बचके'' को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। इस फिल्म के गाने भी लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं। इस फिल्म की कहानी कपिल (विक्की कौशल) और सौम्या (सारा अली खान) की जोड़ी पर आधारित है। दोनों शादी कर लेते हैं लेकिन शादी के बाद उन्हें घर में प्राइवेसी नहीं मिलती। विक्की और सारा के साथ, फिल्म में राकेश बेदी, शारिब हाशमी, नीरज सूद भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
गौरतलब है कि 2019 में उरी की रिलीज के बाद विक्की की कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है लेकिन सारा की फिल्में लव आजकल, कुली नंबर 1, गैसलाइट दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आईं।
