सीरीज 'लस्ट स्टोरीज-2' का टीजर रिलीज | The Voice TV

Quote :

पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है - अज्ञात

Art & Music

सीरीज 'लस्ट स्टोरीज-2' का टीजर रिलीज

Date : 07-Jun-2023

सीरीज 'लस्ट स्टोरीज' की सफलता के बाद अब इसका दूसरा पार्ट जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आने वाला है। इस सीरीज में दर्शकों को नौ दिग्गज अभिनेता, चार मशहूर निर्देशक और चार नई कहानियां देखने को मिलेंगी। हाल ही में नेटफ्लिक्स ने इस सीरीज का टीजर रिलीज किया है, जिसमें लोगों को अलग-अलग किरदारों के कई शेड्स देखने को मिले।

सीरीज 'लस्ट स्टोरीज-2' का निर्देशन अमित रवींद्रनाथ शर्मा, आर बाल्की, कोंकणा सेन शर्मा और सुजॉय घोष करेंगे। इसमें अमृता सुभाष, अंगद बेदी, काजोल, कुमुद मिश्रा, मृणाल ठाकुर, नीना गुप्ता, तमन्नाह भाटिया, तिलोत्तमा शोम और विजय वर्मा प्रमुख भूमिकाओं में हैं। 'लस्ट स्टोरीज-2' को अमित रवींद्रनाथ शर्मा, कोंकणा सेनशर्मा, पूजा तोलानी, आर बाल्की, ऋषि विरमानी, सौरभ चौधरी और सुजॉय घोष ने लिखा है। फिल्म का निर्माण रॉनी स्क्रूवाला और आशी दुआ ने किया है।

'लस्ट स्टोरीज-2' के टीजर में नीना गुप्ता 'छोटी कार खरीदने से पहले टेस्ट ड्राइव करती हैं? तो क्या तुम्हें शादी से पहले टेस्ट ड्राइव नहीं चाहिए?।' ऐसा कहती नजर आ रही हैं। काजोल उनकी बातें सुनकर हंस पड़ती हैं। 'लस्ट स्टोरीज-2' का यह टीजर बेहद दिलचस्प है। अब इस बारे में कुछ और बातें ट्रेलर से पता चलेंगी।

'लस्ट स्टोरीज' के पहले सीजन में विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर और कियारा आडवाणी ने अपने अभिनय से प्रभावित किया था। वहीं अब 'लस्ट स्टोरीज-2' में काजोल, नीना गुप्ता और विजय वर्मा अहम भूमिका निभाते नजर आएंगी। नेटफ्लिक्स ने फिल्म के टीजर को कैप्शन देते हुए लिखा, 'क्या आप पहली नजर में लस्ट में विश्वास करते हैं? क्योंकि हम फिर से एक नई कहानी और नए कलाकारों के साथ कमर कस रहे हैं।'

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement