'आदिपुरुष' की एडवांस बुकिंग भी हाउसफुल, फिल्म 16 जून को रिलीज होगी | The Voice TV

Quote :

"सकारात्मक सोच ही सफलता की पहली सीढ़ी है।"

Art & Music

'आदिपुरुष' की एडवांस बुकिंग भी हाउसफुल, फिल्म 16 जून को रिलीज होगी

Date : 15-Jun-2023

फिल्म ‘आदिपुरुष’ इस समय सुर्खियों में है। इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म 16 जून को रिलीज होगी। इस फिल्म की एडवांस बुकिंग फिलहाल खूब चर्चा में है। अभिनेता प्रभास प्रभु फिल्म में श्रीराम की भूमिका निभाएंगे, जबकि अभिनेत्री कृति सनोन फिल्म में सीता की भूमिका निभाएंगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ सिनेमाघरों में ‘आदिपुरुष’ के ‘फर्स्ट डे फर्स्ट शो’ के लिए दर्शकों को एक टिकट के लिए 2,000 रुपये देने होंगे। मुंबई में पीवीआर लिविंग रूम, लुक्स, जियो वर्ल्ड ड्राइव, बीकेसी में ‘आदिपुरुष’ के सभी शो के लिए दर्शकों को 2,000 रुपये के टिकट खरीदने होंगे। आईनॉक्स, अटरिया मॉल इंसिग्निया में 1700 रुपये का एक टिकट है। इस थिएटर में भी पहले दिन के टिकट बिक चुके हैं।

दिल्ली के पीवीआर में टिकट की कीमत बहुत ज्यादा है। इसके अलावा दिल्ली में पीवीआर सेलेक्ट सिटी वॉक गोल्ड में टिकट की कीमत 1800 रुपये है। इन दोनों सिनेमाघरों में पहले दिन के शो पूरी तरह से बिक चुके हैं। साथ ही, नोएडा के पीवीआर गोल्ड, लॉजिक सिटी सेंटर में एक टिकट की कीमत 1650 रुपये है।

टिकट की कीमत को लेकर कुछ गलत खबरें फैलाई जा रही हैं। इस फिल्म के हर शो के दौरान हनुमान जी के लिए एक सीट रिजर्व की गई है। अफवाह है कि हनुमान जी के लिए आरक्षित सीट के बगल वाली सीट की कीमत थोड़ी ज्यादा होगी, लेकिन टी-सीरीज कंपनी ने एक ट्वीट कर इस पर कमेंट किया है कि ऐसा कुछ नहीं है। हनुमान के लिए आरक्षित सीट के बगल वाली सीट की कीमत भी अन्य टिकटों की तरह ही होगी।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement