साउथ के सुपर स्टार मोहनलाल और जीतू जोसेफ की बेस्ट क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘दृश्यम’ के तीसरे संस्करण के लिए दर्शकों को फिलहाल इंतजार करना होगा। 2013 में आई इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला। इस फिल्म के दोनों भाग जबरदस्त हिट हुए। हाल ही में इस फिल्म के तीसरे पार्ट को लेकर खबर आई, लेकिन फिल्म के निर्देशक जीतू जोसेफ ने कहा कि ये सारी बातें झूठी हैं।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि अपकमिंग फिल्म की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इतना ही नहीं, बल्कि ‘दृश्यम’ की हिंदी और मलयालम भाषा की टीम दोनों फिल्मों की शूटिंग एक साथ करेगी। दोनों फिल्में पूरे भारत में एक ही तारीख को रिलीज होंगी। इस बीच मूल फिल्म के निर्देशक जीतू जोसेफ ने स्पष्ट किया है कि ये सारी बातें झूठी हैं। जीतू जोसेफ ने कहा, “फिल्म की स्क्रिप्ट के बारे में खबरें निराधार हैं। इन दोनों प्रोजेक्ट को लेकर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है।”
जीतू जोसेफ ने आगे कहा, “मैंने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि हम सीक्वल पर तभी काम शुरू करेंगे, जब हम अगली कहानी में कुछ अच्छे बदलाव कर सकें और इसे एक बेहतर कहानी बना सकें। हम निश्चित रूप से अगले एपिसोड पर मंथन कर रहे हैं। अभी तक इस पर कोई ठोस फैसला नहीं लिया गया है।” जीतू जोसेफ के बयान से साफ है कि दर्शकों को ‘दृश्यम-3’ के लिए इंतजार करना होगा।
