बॉलीवुड में सुपरहिट जोड़ी सनी देयोल और अमीषा पटेल फिल्म ''गदर 2'' के साथ एक बार फिर दर्शकों से मिलने के लिए तैयार हैं। यह फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच इस फिल्म का गाना ''उड़ जा काले कावा'' का नया वर्जन रिलीज हो गया है। इस गाने को देखने के बाद फैंस की उत्सुकता और भी बढ़ गई है। इस गाने में सनी देयोल यानी तारा सिंह और अमीषा पटेल यानी सकीना की केमिस्ट्री बेहद इमोशनल है।
सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 का पहला गाना ''उड़ जा काले कावा'' रिलीज हो गया है। ''उड़ जा काले कावा'' गाना देखकर फिल्म ''गदर'' की यादें ताजा हो जाती हैं। इस गाने के जरिए सनी देओल और अमीषा पटेल ने एक बार फिर अपनी छाप छोड़ी है। फैंस ''गदर 2'' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म ''गदर 2'' का टीजर रिलीज हो गया है।
अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म ''गदर'' साल 2001 में रिलीज हुई थी और अब 22 साल बाद फिल्म ''गदर 2'' 2023 में रिलीज हो रही है। उत्कर्ष शर्मा सनी देओल और अमीषा पटेल के साथ फिल्म ''गदर'' में नजर आए थे। अब एक बार फिर वह अमीषा पटेल aऔर सनी देओल के साथ ''गदर 2'' में नजर आएंगे।
सनी देओल और अमीषा पटेल की ''गदर 2'', रणबीर कपूर की ''एनिमल'' और अक्षय कुमार की ''ओएमजी 2'' सिनेमाघरों में दस्तक देंगी। एक ही तारीख पर तीन बड़ी फिल्में रिलीज होने से बॉक्स ऑफिस पर बड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बाजी मारेगी।
